राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव का डबल अटैक, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान में भीषण गर्मी ने आम लोगों के साथ जानवरों को भी बेचैन कर दिया है। आने वाले 4 दिनों में गर्मी और तीखे तेवर दिखाती हुई नजर आएगी। राजस्थान में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
समाचार निर्देश कर्मपालसिंह सवाली /तुषार जौहरी : देश सहित राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। झुलसा देने वाली गर्मी की शुरुआत सूरज की पहली किरण के साथ हो जाती है। भीषण गर्मी ने आम लोगों के साथ जानवरों को भी बेचैन कर दिया है। आने वाले 4 दिनों में गर्मी और तीखे तेवर दिखाती हुई नजर आएगी । अगले चार दिनों तक दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। रात के तापमान में भी करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की भविष्यवाणी की गई है।
- हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम के मिजाज को देखते हुए बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू,जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बांसवाड़ा और नागौर में लू की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में हीटवेव और भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 120 घंटे में झुलसा देने वाली गर्मी रहनेवाली है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में पारा 47 डिग्री जाने की चेतावनी है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है।
अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. पश्चिमी राजस्थान में 45 से 46 डिग्री तक दिन का पारा पहुंच गया है और पूर्वी राजस्थान में भी तापमान 44 से 45 डिग्री के पार हो गया है। गर्मी के सीजन ने प्रदेश में पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। फलोदी में बीती रात का तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म दर्ज किया गया। प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में लू के थपेड़ों ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। बीते दिन 48.2 डिग्री के साथ बांसवाड़ा में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है।
- आनेवाले 4 दिन सताएगी गर्मी
बीते 24 घंटों में दिन का औसत तापमान करीब 44 डिग्री को पार कर चुका है। रात के तापमान में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। 17 जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। करीब सभी जिलों में दिन का पारा 43 डिग्री के पार दर्ज किया गया। बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। राजधानी जयपुर का भी बीती रात तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले चार दिन गर्मी के लिहाज से और भी सताने वाले रह सकते हैं।
Average Rating