हरियाणा/चंडीगढ़ वासु के मेहता – स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक काली एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद की हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के समीप खड़ी एक काले रंग की एक्टिवा में अवैध एमटीपी किट होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एमटीपी किट को बरामद करने के लिए स्वास्य व पुलिस विभाग की टीम का गठन किया गया।उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद की, जो एक महिला की थी। उन्होंने बताया कि जिला औषधि नियंत्रक द्वारा इस मामले में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट नियमावली के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन एमटीपी किटों के स्रोत के बारे में जांच की जा रही है।_________________________
Read Time:1 Minute, 39 Second