- करके प्रवासी भाइयों के लिए अनेक मुद्दों पर चर्चा
सरदार कर्मपालसिंह सवाली/नारायण सिंह भाटी
बेंगलुरु। बेंगलुरु में की कर्नाटक मंत्री आर शंकर से साण्डेराव के पूर्व सरपंच सबलवीर सिंह राणावत ने आज शिष्टाचार मुलाकात करके प्रवासियों के लिए अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई, पूर्व सरपंच सबलवीर सिंह राणावत ने प्रवासियों के लिए आ रही अनेक समस्याओं आज जैसे देश के अंदर बढ़ रहे अपराध आए दिन प्रवासियों पर हो रहे अत्याचार हत्या लूटमार की घटनाएं की आम प्रवासियों की सुरक्षा के लिए भी कर्नाटक सरकार को मजबूत कदम उठाने के बारे में अहम महत्वपूर्ण मुद्दा की चर्चा की गई।
पूर्व सरपंच सबलवीर सिंह राणावत कहां कर्नाटक से प्रवासियों को अपने गांव राजस्थान अन्य प्रदेशों में जाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलगाड़ियों का जवाई बांध फालना रानी सोमेसर अन्य स्टेशनों पर ठहराव रेलगाड़ियां नही होने से उनका परेशानी कारणबन जाता है।
इसके लिए वह अपने निजी गाड़ियों में सड़क मार्ग के जरिए अपने गांव रवाना होते हैं तो उसी हाईवे पर तेज बढ़ते ट्रैफिक से अनेक हादसे भी होने से प्रवासियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रवासियों के आने जाने के लिए कर्नाटक से विशेष नई गाड़ियों का प्रस्ताव लेकर सरकार इसके लिए राजस्थान के लिए विशेष
रेलगाड़ीयो से राजस्थान के सभी जवाई, बांध, फालना रानी, सोमेसर अन्य छोटे स्टेशनों पर भी ठहराव होने की जरूरत है। उन्होंने अनेक समय से रेलगाड़ियों में प्रवासियों के साथ अनेक घटनाओं में से उनसे पैसा छीन लेना और बैग चुराने वाले अनेक गैंग सक्रिय हैं। उनके विरुद्ध स्पेशल रेलगाड़ी में टास्क फोर्स तैनात की जाए जिससे पर वासियों की सुरक्षा से सफर कर सके। प्रवासियों की आवाज बनकर समाज सेवी पूर्व सरपंच सबलवीर सिंह राणावत ने मंत्री को चर्चा में बताया कि फालना मैं पहले भी हवाई पट्टी बनी थी।
इसलिए फालना में महाराष्ट्र से सीधा हफ्ते में दो बार फ्लाइट का भी इंतजाम किया जाए हेलीपैड की स्थापना की जाए जिससे देश विदेशों से भी सुविधाएं मिल सके। जिससे पर वासियों को आने जाने के लिए और भी दुख तकलीफ में सुविधा मिल सकेगी जिससे हजारों प्रवासियों को आने-जाने के लिए लाभ मिलेगा प्रवासियों ने हमेशा कर्नाटक सरकार को हर दुख सुख के समय कंधे-से-कंधा मिलाकर साथ दिया है।
महामारी के बाद प्रवासियों में बहुत ही व्यापार उद्योग कमजोर पड़ने के कारण बहुत ही आर्थिक संकट चला आ रहा है।इसके लिए आर्थिक कमजोर प्रवासियों को उनके व्यापार उद्योग के लिए भी कर्नाटक सरकार को सहयोग देकर मजबूत बनाने का जिससे कर्नाटक और भी मज़बूत होकर विकासशील बनकर पूरी दुनिया में अपना गौरव बढ़ाने के लिए जाना जाएगा, इसके लिए संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। कर्नाटक मंत्री आर शंकर ने पूर्व सरपंच सबलवीर सिंह राणावत उनके प्रवासी बंधुओं को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या पर कर्नाटक सरकार तुरंत कदम उठाकर समाधान होगा। पूर्व सरपंच सबलवीर सिंह राणावत अनेक समाजसेवी युवाओं ने स्वागत किया गया। उस समय अनेक युवा समाजसेवी अनेक प्रवासी बंधु मौजूद रहे।