
गांव मेहरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया एक दिवसीय 180वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
लाडवा, (मानव गर्ग): लाडवा के गांव मेहरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय 180वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी, उप निरीक्षक डा. अशोक कुमार वर्मा ने अपने सहयोगी उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार के साथ स्कूल में शिरकत की।उप निरीक्षक डा. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि नशे को काला नाग से भी भयानक जान लें, क्योंकि नाग तो एक बार ही डसता है लेकिन नशा रूप नाग धीरे धीरे मानव के जीवन को समाप्त कर देता है। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहें।
उन्होंने बताया कि 26 जून 2022 को हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए स्टेट एक्शन प्लान बनाकर सरकार को सौंप दिया और यह पुरे हरियाणा पर लागू हो गया है। इस स्टेट एक्शन प्लान के अंतर्गत हॉक सॉफ्टवेयर पर साथी एप्प और प्रयास एप्प को लागू किया गया है। प्रत्येक कक्षा में एक विद्यार्थी को धाकड़ और शिक्षक को सीनियर धाकड़ एवं प्राचार्य को नोडल धाकड़ का नाम दिया गया है जो विद्यार्थियों पर दृष्टि रखेगा कि कोई विद्यार्थी नशा तो नहीं कर रहा है।
इसी प्रकार साथी एप्प के अंतर्गत गाँव स्तर विलेज मिशन टीम और वार्ड स्तर पर वार्ड मिशन टीम पुरे क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों की पूरी सूचि तैयार करेंगे। उनका नशा छुड़वाने के साथ साथ नशा परोसने वाले लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उप निरीक्षक डा. अशोक वर्मा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को 9050891508 हेल्पलाइन नंबर का वर्णन करते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर है जिस पर गुप्त सूचनाएं देकर हरियाणा को नशा मुक्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की और दो छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर शिक्षक रणबीर सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Average Rating