मांग रही थीं भीख, डायरेक्टर ने देखा तो 1 नहीं, कई फिल्मों में दिया काम, ट्रक ड्राइवर से की शादी और फिर…

Read Time:3 Minute, 27 Second

नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)और आमिर खान (Aamir Khan) की 1990 की हिट मूवी ‘दिल’ दर्शकों को आज भी पसंद आती है. फिल्म के कई सीन दर्शक आज भी नहीं भूले हैं. फिल्म का एक सीन काफी मजेदार है, जिसमें माधुरी दीक्षित आमिर खान को मजा चखाने के लिए बॉक्सर शक्ति (आदि ईरानी) से उनकी फाइट करवाती हैं और शर्त रखती हैं कि हारने वाले को उनकी दोस्त मिस मिली को किस करना होगा. इस पर आमिर कहते हैं कि जो जीतेगा उसे माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) किस करेंगी.

फिल्म में मिस मिली भारी भरकम शरीर वाली भोली सी लड़की है, जिसने इस सीन को काफी मजेदार टच दिया था. उन्हें देखकर दर्शकों की हंसी छूट गई थी, पर असल में उनकी जिंदगी काफी दुख और तकलीफों से भरी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर इंद्र कुमार जब ‘दिल’ फिल्म बना रहे थे, तब उन्हें ऐसी लड़की की तलाश थी जो मिस मिली का रोल निभा सकें. एक दिन वह मुंबई के बांद्रा से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर एक काफी मोटी लड़की पर पड़ी जो सड़क किनारे भीख मांग रही थी.

फिल्म ‘दिल’ में शक्ति का रोल निभाने वाले आदि ईरानी ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘क्या आपको राजा (आमिर खान) और शक्ति का वह फेमस बॉक्सिंग सीन याद है? फिल्म में मधु (माधुरी दीक्षित) ने ऐलान किया था लूजर उनकी दोस्त मिस मिली को किस करेगा. कई लोग नहीं जानते कि मिस मिली का रोल निभाने वाली लड़की को डायरेक्टर इंद्र कुमार ने बांद्रा की सड़कों पर घूमते हुए देखा था. वे राहगीरों से भीख मांगते हुए नजर आई थीं.’

जब इंद्र कुमार ने उन्हें देखा, तो लगा कि उन्हें मिस मिली का रोल निभाने वाली लड़की मिल गई है. आदि ईरानी कहती हैं, ‘उस लड़की ने कई दिनों से नहाया नहीं था, फिल्म में बॉक्सिंग मैच हारने के बाद मेरा जो रिएक्शन है, वह एकदम असली है.’ फिल्म ‘दिल’ के बाद इंद्र कुमार ने उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘बेटा’ में रोल दिया. इसके बाद, वे कुछ और फिल्मों में नजर आईं.’

कहते हैं कि वह लड़की मुंबई के खार से सांताक्रूज सिग्नल के बीच भीख मांगा करती थीं और मानसिक रूप से अस्थिर थीं. अफवाहें थीं कि एक कार की टक्कर से उनकी जान चली गई, पर आदि ईरानी ने कुछ और ही खुलासा किया. उन्होंने बताया था, ‘उस लड़की ने एक ट्रक ड्राइवर से शादी कर ली थी, लेकिन लगातार गिरती सेहत की वजह से उनका देहांत हो गया था.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Please rate this

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous post फीका पड़ा होली का रंग! घरेलू रसोई गैस 50 रुपये महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम, अब कितना पहुंचा रेट?
Next post कपिल शर्मा के शो में जाने पर अक्षय पर भड़के मनोज देसाई, बोले- पब्लिक को बेबकूफ बना रहे हो, वो तो सलमान खान