Satish Kaushik Death: ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए सतीश कौशिक ने आमिर खान को कर दिया था रिजेक्ट, जानें क्या थी वो वजह

Read Time:3 Minute, 57 Second

Satish Kaushik Died: सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने करियर में उन्होंने कई न्यू कमर को मौका दिया, वहीं आमिर खान को उन्होंने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए रिजेक्ट कर दिया था.

Satish Kaushik Passes out सतीश कौशिक( Satish Kaushik) के निधन से पूरा देश शोक में है.’ इक्का- दुक्का’ एक्टर- निर्देशक ने 8 मार्च को दिल का दौरा पड़ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसी बीच आमिर खान( Aamir Khan) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था अनिल कपूर की फिल्म’ मिस्टर इंडिया’ के लिए वो काम करना चाहते थे लेकिन सतीश कौशिक ने उन्हें इस फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया था. आमिर ने इस इंटरव्यू में अपने रिजेक्शन की वजह का भी खुलासा किया था.

दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक का निधन

आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं. वो अपनी फिल्मों को लेकर काफी सेलेक्टिव रहते हैं. हालांकि, उन्हें भी अपने फिल्मी करियर के दौरान बाकी एक्टर्स की तरह रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें, कि आमिर एक्टिंग से पहले डायरेक्शन में हाथ आजमाना चाहते थे और’ मिस्टर इंडिया’ में भी वो कुछ ऐसा ही करने की मंशा से पहुंचे थे.

आमिर खान ने फिल्म’ कयामत से कयामत तक’ से अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में की थी. पहली ही फिल्म से आमिर के लिए बॉलीवुड के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए थे. अभिनेता अपने करियर के शुरुआती दिनों में चर्चित निर्देशक शेखर कपूर संग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना चाहते थे. हालांकि, ऐसा हो नहीं सका, जिसे लेकर सालों बाद एक्टर का दर्द छलक उठा.

इस कारण रिजेक्ट हुए थे आमिर खान

आमिर ने इंटरव्यू मे बताया, शेखर कपूर उनके पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक रहे हैं तो वो उनके साथ काम कर बहुत कुछ सीखना चाहते थे. उस वक्त सतीश कौशिक उनके चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर थे. आमिर के मुताबिक,’ मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना चाहता हूं. मेरा पेपर वर्क देखकर वो काफी खुश हुए, क्योंकि उस वक्त इंडस्ट्री में कोई पेपर वर्क करता ही नहीं था. ना सतीश करते थे.’

बताते चलें कि उस दिन आमिर खान( Aamir Khan) निर्देशक के पास गाड़ी से गए थे. आमिर के मुताबिक, सतीश कौशिक ने उन्हें काम के लिए हायर ना करने की वजह बताते हुए कहा था कि’ जब तू आया था मुझसे मिलने मीटिंग के लिए तो तू गाड़ी चला के आया था और मेरे पास गाड़ी नहीं थी. तो मुझे लगा जिस जूनियर को हायर करूंगा, उसके पास गाड़ी है’. हालांकि, आमिर ने अपनी सफाई में बताया था कि वो गाड़ी उनकी नहीं थी, बल्कि किसी काम के लिए उन्हें घरवालों ने कुछ देर के लिए दी थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Please rate this

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous post अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान जख्मी:हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की शूटिंग चल रही थी, पसलियों में चोट आई, बोले- सांस लेने में भी दिक्कत
Next post जेल में भाइयों से मिलकर भावुक हुईं बहनें:दोज पर हुई खुली मुलाकात; मानस भवन समिति ने आयोजित किया होली मिलन