
Oscars 2023 Live: आरआरआर ने ऑस्कर में भी रचा इतिहास, बेस्ट मूवी का अवॉर्ड ‘एवरीथिंग एवरीवेयर’ के नाम
इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं । 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा । तीन भारतीय फिल्में इस बार दावेदार के रूप में मैदान में मौजूद हैं । इनमें आरआरआर का नाटू- नाटू गाना बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में नॉमिनेट हुआ है । वहीं, ऑल दैट ब्रीदस बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटिगरी तो द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटिगरी में किस्मत आजमा रही है ।
आपको बता दें कि यह अवॉर्ड सेरेमनी अमेरिकी के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रही है । दुनियाभर के लोग सांसें थामकर नतीजों का इंतजार कर रहे हैं । देखते हैं कि आखिर कौन सी फिल्म बाजी मारती है ।
गोल्ड ग्लोब अवॉर्ड पर कब्जा जमाने के बाद फिल्म’ आरआरआर’ ने अब ऑस्कर की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं । इस फिल्म के नाटू- नाटू गाने को ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है ।
ऑस्कर में इस साल ओरिजिनल सॉन्ग श्रेणी में भारत की भी दावेदारी है । इसी कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू- नाटू को जगह मिली है । इसके अलावा टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गाने को चुना गया है ।
डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, यह ऑस्कर अवॉर्ड्स की दूसरी ऐसी श्रेणी है, जिसमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री आर दैट ब्रीथ्स को जगह मिली है । इस भारतीय फिल्म का मुकाबला ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड, फायर ऑफ लव, ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स और नैवेल्नी से है ।
Oscar 2023 टीम एल्विस से पूछा गया फिल्म का फेवरेट सॉन्ग, मिला यह जवाब
ऑस्कर अवॉर्ड्स के फिल्म एल्विस की टीम से फिल्म के सबसे फेवरेट गाने को लेकर सवाल पूछा गया । इस पर फिल्म के कलाकारों ने जवाब दिया कि इसका जवाब देना मुश्किल है, क्योंकि इसे चुनना बिल्कुल उसी तरह है, जैसे आपसे अपने ही बच्चों में सबसे फेवरेट को चुनने के लिए कह दिया जाए ।
आपको बता दें कि डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में भी भारत ने अपना दावा ठोका है । भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्पर्स ने इसमें नामांकन हासिल किया है । इसके अलावा हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है ।
95वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह भारत के लिए बेहद खास है । इस साल अवॉर्ड समारोह में भारत की नामी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बतौर प्रिजेंटर इसमें शिरकत की है । वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर रही हैं ।
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स को इस बार जिम्मी किमेल प्रेजेंट कर रहे हैं । उन्होंने अपने चुटीले अंदाज में दर्शकों को ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर दिया । उन्होंने कहा कि वह सबसे खतरनाक जगह पर पहुंच चुके हैं ।
94वें ऑस्कर अवॉर्ड में हुआ था थप्पड़ कांड
आपको बता दें कि 94वें ऑस्कर अवॉर्ड के दौरन क्रिस रॉक प्रेजेंटर थे । उस दौरान एक बेहद हैरानजनक वाकया हुआ था । अवॉर्ड सेरेमनी में विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ा दिया था । दरअसल, क्रिस रॉक ने विल की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन की बीमारी के ऊपर मजाक कर दिया था । यह बात वहां मौजूद विल को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था ।
शानदार अंदाज में दिखीं एंजेला बैसेट
95वें ऑस्कर अवॉर्ड के शैम्पेन कार्पेट पर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नॉमिनी एंजेला बैसेट अपना जलवा बिखेरती नजर आईं । उनका दिलकश अंदाज महफिल लूट रहा है ।
Oscar 2023 यह बनी बेस्ट एनिमेशन फीचर फिल्म
सबसे बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का एलान किया जा रहा है । इस कैटिगरी में गुलिमेरो डेल टोरो, मार्सल द शेल विद शूज ऑन, पस इन बूट्स, द सी बीट्स और टर्निंग रेड के बीच मुकाबला था । गुलिमेरो डेल टोरो को इस कैटिगरी का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है ।
ब्रेंडन फ्रेजर का शानदार अंदाज
95वें ऑस्कर अवॉर्ड के शैम्पेन कार्पेट पर बेस्ट एक्टर नॉमिनी ब्रेंडन फ्रेजर शानदार अंदाज में नजर आए ।
आपको बता दें कि 9 जनवरी 2023 को ऑस्कर के लिए कुल 301 फीचर फिल्मों की लिस्ट जारी की गई थी । इन सभी फिल्मों के लिए 12 से 17 जनवरी तक नॉमिनेशन वोटिंग की गई । इसके बाद 24 जनवरी को फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई थी ।
Oscar 2023 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटिगरी में द फैबलमैन्स के जूड हिरस्च, कॉजवे के ब्रायन टायरी हेनरी, द बंशीज ऑफ इनिशरिन के ब्रेंडन ग्लीसन, द बंशीज ऑफ इनिशरिन के बैरी कोघन और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के की ह्यू क्वान के बीच मुकाबला था । बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के की ह्यू क्वान ने जीता ।
स्टेज पर ही रोने लगे की ह्यू क्वान
ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद की ह्यू क्वान भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए । उन्होंने यह अवॉर्ड अपनी मां को समर्पित किया । उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के सपने को पूरा करने जैसा है । उन्होंने बताया कि मेरी मां ने मेरे लिए काफी कुछ त्याग दिया । वहीं, मेरे भाई ने मुझे हर दिन प्रोत्साहित किया कि मैं कुछ करके दिखा सकता हूं । मेरी पत्नी ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा वक्त भी आएगा । की ह्यू क्वान बोले,’ अपने सपने का पीछा करना कभी न छोड़ें । वह एक न एक दिन जरूर पूरे होते हैं ।’
Oscar 2023 बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटिगरी में ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर की एंजेला बैसेट, द व्हेल की हॉन्ग चाऊ के अलावा द बंशीज ऑफ इनिशरिन की केरी कॉन्डन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की जेमी ली कर्टिस और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की स्टेफनी सू के बीच कांटे की टक्कर थी । यह अवॉर्ड एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की जेमी ली कर्टिस की झोली में गया ।
जेमी ली कर्टिस ने कही यह बात
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीतने के बाद जेमी ली कर्टिस ने कहा कि मेरे माता- पिता भी ऑस्कर जीत चुके हैं । अब मेरे पास भी ऑस्कर है । उन्होंने यह अवॉर्ड अपने पति के साथ- साथ अपने पूरे परिवार को समर्पित किया ।
डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का ऑस्कर, भारत को झटका
ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री आर दैट ब्रीथ्स का मुकाबला ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड, फायर ऑफ लव, ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स और नैवेल्नी से था । इस कैटिगरी का अवॉर्ड नैवेल्नी ने जीता । यहां भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है ।
मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर
इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर, एल्विस और द व्हेल के बीच मुकाबला था । यह बाजी द व्हेल की टीम के हाथ लगी ।
ऑस्कर के स्टेज पर गधा
ऑस्कर अवॉर्ड्स में एक हैरान करने वाला पल आया । यह पल तब आया जब अचानक स्टेज पर एक गधा भी आया ।
ब्लैक पैंथर के नाम बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर
इस कैटिगरी में ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के लिए श्रीले कुराता, बेबीलोन के लिए मैरी जोफर्स, एल्विस के लिए कैथरीन मार्टिन और मिसेज हैरिस गोज टू पेरिस के लिए जेनी बेवन के बीच मुकाबला था । यह अवॉर्ड ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर को मिला ।
ऑस्कर के मंच पर दीपिका पहुंच चुकी हैं । एक्ट्रेस फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने के बारे में बता रही हैं ।
दीपिका ने की नाटू- नाटू की तारीफ
ग्लोबल सेंसेशन बन चुकी दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर पहुंच चुकी हैं । उन्होंने आरआरआर फिल्म के बारे में जानकारी दी । साथ ही, कहा कि अगर आप नाटू- नाटू के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इसके बारे में जानने की जरूरत है ।
इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर
इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अर्जेंटीना 1985, क्लोज, ईओ और द क्वाइट गर्ल के बीच कांटे की टक्कर थी । यहां बाजी ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के हाथ लगी ।
चैडविक बोसमैन को दी गई श्रद्धांजलि
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के दौरान चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि दी गई । बता दें कि साल 2020 में बोसमैन का निधन हो गया था ।
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर
इस कैटिगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स, हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के बीच टक्कर थी । इसमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने बाजी मारी ।
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर
इस कैटिगरी में द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स के अलावा माई ईयर ऑफ डिक्स, द फ्लाइंग सेलर, आइस मर्चेंट्स और एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक एंड आई थिंक आई बिलीव इट को जगह मिली थी । द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने यह अवॉर्ड जीता ।
प्रॉडक्शन डिजाइन का ऑस्कर
ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में अवतार द वे ऑफ वॉटर, बेबीलोन, एल्विस, द फैबलमैन्स और ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को जगह मिली थी । इनमें ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने बाजी मारी ।
Average Rating