
सोहना शहर में परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस के कड़े पहरे में हुई भिवानी बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा बारहवीं की परीक्षा
बोर्ड परीक्षाओं में पुलिस ने नकलचियों व नकल डालने आए युवकों की नाक में नकेल डाली-जमकर बरसाए डंडे-नकलचियों का दूर तक पीछा कर दूर-दूर तक खदेड़ा-पुलिस ने परीक्षा केन्द्र पर भारी हस्तक्षेप रोका-परीक्षार्थी खुश
परीक्षा केन्द्र के पास पकड़े गए मनचलों की पिटाई कर किया एक ही पैर पर खड़ा-मनचलों ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफी
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा बारहवी की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा शुक्रवार को मिलेनियमसिटी जनपद के शहर सोहना में पुलिस के कड़े पहरे में हुई। परीक्षा परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्वक माहौल में दी। यहां पर शहर सोहना में सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज विद्यालय के भीतर भिवानी बोर्ड द्वारा दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जबकि एक-एक परीक्षा केन्द्र बाल भारती स्कूल तथा जोगिन्द्र पब्लिक स्कूल में बनाए गए है। शहर सोहना में सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज विद्यालय बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल के लिए किसी वक्त में सरनाम और बदनाम रहा है लेकिन इस बार सर्कल एसीपी नवीन कुमार सिंधू के सुपरविजन में उपरोक्त विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर कार्यरत चीफ सुपरिडेंटों और शहर पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार व शहर पुलिस चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर राजबीर सिंह तथा सहायक सबइंस्पेक्टर अमीचंद की मुस्तैदी व बरती जा रही सख्ती के आगे नकल डालने आए युवकों ने अपनी जान बचाकर भागने में ही भलाई समझी। जिस कारण परीक्षा केन्द्र के बाहर भारी हस्तक्षेप ना होने से परीक्षा केन्द्र बाहर से देखने पर बिल्कुल सूने नजर आए। ऐसे में परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्वक माहौल में एकचित होकर परीक्षा दी। परीक्षार्थियों का कहना रहा कि यदि परीक्षा केन्द्रों पर भारी हस्तक्षेप रूक जाए तो उन्हे बिना नकल परीक्षा देने में कोई कठिनाई नही आने वाली है क्योकि उनका पूरा ध्यान परीक्षा में प्रश्न पत्र और उसका उत्तर लिखने पर ही केन्द्रित हो जाता है। काबिले गौर यह है कि यहां पर कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में आज समाजशास्त्र विषय की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान नकल करने वाले परीक्षार्थियों और नकल डालने आए युवकों के अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब शहर में बने सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज विद्यालय में बने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही पूरी मुस्तैदपूर्वक तैनात मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने डंडे बरसाते हुए नकल डालने वालों का पीछा कर उन्हें दूर-दूर तक खदेड़ दिया। पुलिस ने पकड़ में आए मनचले युवकों की मौके पर ही जमकर धुनाई कर उन्हें पेपर खत्म होने तक एक ही पैर पर खड़ा होने को मजबूर कर नकलचियों और मजनुओं के छक्के छुड़ा दिए और परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा केन्द्र में बाहर तैनात पुलिस जवानों ने नकल अंदर नहीं आने दी। पुलिस के कड़े तेवरों को देख नकल डालने आए युवक परेशान और हताश है तो परीक्षा केन्द्रों पर पहली बार प्रभावी तरीके से बाहरी हस्तक्षेप रूकने से परीक्षार्थी खासे खुश नजर आ रहे है। इस मामले में बातचीत करने पर सर्कल एसीपी नवीन कुमार सिंधू का कहना है कि वह खुद भी परीक्षा केन्द्रों का औचक दौरा कर हालातों का जायजा ले रहे है। परीक्षा केन्द्र के भीतर अथवा इर्द-गिर्द पाए गए किसी भी युवक को हर्गिज बख्शा नहीं जाएगा। पकड़ में आए युवक के खिलाफ परीक्षा में नकल पहुंचाने के साथ-साथ कानूून सम्मत कार्रवाई अमल में लाते हुए पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज किया जाएगा ताकि परीक्षाओं को पूरी तरह नकलमुक्त बनाया जा सके।
सोहना के गांव भौंड़सी में बीयर और देशी शराब के जखीरे समेत युवक गिरफ्तार
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को मिलेनियमसिटी जनपद के गांव भौंड़सी में बीएसएफ कैंप के सामने छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक युवक को चार पेटी देशी शराब व चार पेटी बीयर समेत पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़ में आए व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार जायसवाल हालआबाद गांव भौंड़सी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से बिना परमिट कागजात के चार पेटी देशी शराब व चार पेटी बीयर को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गहराई से जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार सीआईए पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार की अगुवाई वाली पुलिस की एक टीम को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि आरोपी गांव भौंड़सी में बीएसएफ कैंप के सामने एक युवक अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार करता है। यदि पुलिस तुरंत छापेमारी करे तो आरोपी को रंगे हाथों शराब के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और घेराबंदी डाल जब आरोपित की तलाशी ली तो वहां चार पेटी देशी शराब व चार पेटी बीयर रखी मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसने अपना नाम मनोज कुमार जायसवाल हालआबाद गांव भौंड़सी बताया। जब पुलिस ने उससे पकड़ में आई शराब रखे जाने संबंधी लाइसेंस, अनुमति पत्र, कागजात आदि प्रस्तुत करने को कहा तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नही कर पाया। जिस पर पुलिस ने बरामद शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

चोरी किए गए ट्रैक्टर समेत आरोपी गिरफ्तार
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने शुक्रवार को ट्रैक्टर चोरी के आरोप में मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर एक आरोपी को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़ में आए आरोपी की पहचान गोपाल मूल निवासी गांव मघेड़ा, थाना व जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव ढोरका से चोरी किए गए टै्रक्टर को भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिसे पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी।
ग्रामसचिवालय का ताला तोडक़र सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): एक गांव में बने ग्रामसचिवालय स्थित आधारकार्ड केन्द्र से आधार जीपीएस, यूएसबी पोर्ट, प्रिंटर केबल, माउस, पावर केबल, डाटा केबल, जीपीएस, यूएसबी, मोबाइल, कम्पयूटर पावर केबल, प्रिंटर केबल आदि सामान चोरी करने वाले मामले में सीआईए पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर एक आरोपी को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़ में आए आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिसे पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी।
छनैती किए गए मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल समेत एक गिरफ्तार
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल छनैती करने वाले गिरोह के एक आरोपी को छनैती किए गए एक मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल समेत पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्ष्मीनारायण उर्फ सोनू के रूप में हुई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान का कहना है कि आरोपी ने अपने 2 साथियों के नाम-पते भी पुलिस को बताए है, जो वारदात में उसके साथ संलिप्त रहे। आरोपी अपने घरों से फरार है, जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
तीन अलग-अलग स्थानों से तीन उदघोषित अपराधी गिरफ्तार-अदालत ने भेजा जेल
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने शुक्रवार को 3 अलग-अलग स्थानों से 3 उदघोषित अपराधियों को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीनमोहम्मद, अनिल चौहान और विकास कुमार के रूप में हुई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सीआईए पुलिस को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि उपरोक्त अलग-अलग स्थानों पर उपरोक्त उदघोषित अपराधी किसी कार्य से आने वाले है। यदि समय रहते वहां घेराबंदी की जाए तो भगौड़े अपराधियों को पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान सीआईए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और जैसे ही आरोपी वहां आए, पुलिस ने घेराबंदी डाल उन्हे ललकारा तो पुलिस को देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी एक ना चली। पुलिस उन्हे पकड़ कर थाने में ले आई और जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि उन्हे अदालत द्वारा 3 अलग-अलग मामलों में अदालत ने उन्हे भगौड़ा यानि उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया। तभी से पुलिस उन्हे पकडऩे का प्रयास कर रही थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ में आने से बचते रहे। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। जिन्हे अदालत ने भौंड़सी जेल भेज दिया है।
कार में तस्करी करके ले जाई जा रही 14 पेटी शराब बरामद-आरोपी गिरफ्तार
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): पुलिस की सक्रियता के बावजूद शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नही आ रहे है। इस बात का खुलासा आज उस वक्त हुआ, जब एक स्थान पर सीआईएु पुलिस टीम ने तेजरफ्तार में आ रही एक कार को जांच के लिए नाके पर रूकवा लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार के भीतर से 14 पेटी शराब भरी मिली। जिस पर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। जिसकी पहचान रघुबीर सिंह मूल निवासी कैथल के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब समेत कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि पता चले कि आरोपी किस-किस स्थान पर किस-किसको अवैध रूप से शराब सप्लाई करता है। आरोपी को पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी।
गांव बादशाहपुर में वाटिका चौक पर युवक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिलेनियमसिटी जनपद के गांव बादशाहपुर में वाटिका चौक से एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गिर्राज मूल निवासी पटौदी के रूप में हुई है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार पुलिस को एक मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि गांव बादशाहपुर में वाटिका चौक पर एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है। उसके पास हथियार है। वह कोई भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है। मुखबिर को सूचना को सही मान पुलिस की एक टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक को घेराबंदी डाल पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देशी कटटा मिलने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए थाने में ले आई। पुलिस का कहना है कि पुलिस पकड़े गए युवक की जन्म कुंडली भी खंगाल रही है कि कही उसका कोई आपराधिक रिकार्ड तो नही रहा है।
Average Rating