
सोहना में वाटसअप पर दूसरों के फोटो लगाकर हो रही ठगी की वारदातें
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): कोई ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है, जो मोबाइल वाटसअप पर दूसरों के फोटो लगाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। ठगी की कई वारदातें ऐसी आज सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अनंतराम तंवर यहां पर गांव तिगरा में सपरिवार रह रहे है। किसी जालसाज ने उनकी फोटो अपने वाटसअप पर लगा रखी है और मजबूरी बताकर उनके जानकारों से पैसे की मांग कर रहा है। हद तो तब हो गई, जब ऐसी ठगी को अंजाम दे रहे जालसाज का पैसे मांगने वाले मैसेजों के आने पर उनके जानकार हैरान हो गए और तत्काल चौधरी अनंतराम तंवर को इस बारे में जानकारी दी कि कोई जालसाज वाटसअप पर उनकी फोटो डीपी लगाकर उनके नाम से मजबूरी जाहिर करते हुए उनसे पैसों की मांग कर रहा है और पैसे डलवाने के लिए एक बैंक में खुले बैंक खाते का नंबर तथा आईएफससी कोड आदि भी उपलब्ध कराकर उसमें पैसे डाले जाने का आग्रह कर रहा है।
तब उन्हे पता चला कि कोई ठग उनका फोटो लगाकर उनके नाम पर मजबूरी जाहिर कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है। तब पूर्व सरपंच व जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अनंतराम तंवर ने साइबर अपराध रोकथाम पुलिस थाने में शिकायत देकर आपबीती बताई और ठग को पकड़े जाने की गुहार लगाई। फिलहाल इस मामले में साइबर अपराध रोकथाम पुलिस ने पूर्व सरपंच व जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अनंतराम तंवर की शिकायत पर अज्ञात जालसाज के खिलाफ जरूरी धाराओं के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है जांच में जुटी है।
प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई है। पुलिस का कहना है कि जालसाज करने वाले ठग की पहचान कर पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी। ध्यान रहे कि पहले भी यहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन नरेश गहलोत के साथ भी किसी जालसाज ठग ने ऐसा ही किया और वाटसअप पर उनकी फोटो डीपी पर लगाकर उनके जानकारों से कोई ना कोई मजबूरी बताकर पैसे की मांग करने लगा। जब यह मामला भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन नरेश गहलोत के संज्ञान में आया तो उन्होने तुरंत साइबर अपराध रोकथाम पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई। यह अलग बात है कि इस मामले में भी जालसाज ठग आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस जी तोड़ प्रयासों के बाद अभी तक ठग को पकडऩा तो दूर उसकी पहचान तक नही कर पाई है। गांव बादशाहपुर स्थित संजीवनी अस्पताल के पास दुकान चलाकर अपने परिवार की गुजर-बसर कर रहे कई दुकानदारों से वाटसएप पर उनके साथी दुकान मालिक की फोटो लगाकर पैसे ठगने का मामला सामने आया था।
उस दौरान ठग देर रात के वक्त किसी दुकानदार को उसके मोबाइल वाटसएप पर फोन कर मजबूरी बताकर अपने पड़ोसी दुकानदारों से पैसे मांगकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। ऐसी वारदातों का खुलासा उस वक्त हुआ, जब दोपहर के वक्त में ग्राहक ना होने पर दुकानदार साथ बैठकर एक-दूसरे के सुख-दुख की बतला रहे थे, तभी सामने आया कि गांव बादशाहपुर में मोबाइल वाटसअप पर दूसरों के फोटो लगाकर ठगी की वारदातों को कोई ठग अंजाम दे रहा है और उस दौरान पिछले कुछ दिनों से कई दुकानदारों के साथ ऐसी घटनाएं घटी। जिसके बाद बिटटू हालआबाद गांव बादशाहपुर मूल निवासी बिजनौर ने बताया कि उसकी गांव बादशाहपुर में सडक़ मार्ग पर नाज एलमुनियम की नाम से दुकान है। पीडि़त बिटटू ने बताया कि उनके साथ में महादेव गिलास के नाम से रवि दुकान करते है। पीडि़त बिटटू ने बताया कि उस रात करीब 11 बजे उनके मोबाइल वाटसएप पर पड़ोसी दुकान मालिक राजू के नाम से एक व्यक्ति ने फोन किया कि मुसीबत में फंस गया हूं। पैसों की जरूरत है। सुबह नगद पैसे वापिस कर दूंगा। बिटटू ने वाटसएप पर फोटो चेक की तो उनके पड़ोसी रवि की लगी मिली। जिससे बिटटू को यकीन हो गया और आरोपी के बताए गए बैंक अकाउंट में सात हजार रुपये डाल दिए। थोड़ी देर बाद दोबारा फोन कर आठ हजार रुपये अपने अकाउंट में बिटटू से अपने फोन-पे के अकाउंट में ले लेता है। बिटटू का कहना रहा कि थोड़ी देर बाद दोबारा फोन कर 10 हजार रुपये की मांग की गई लेकिन उस वक्त उसके अकाउंट में और पैसे ना होने की वजह से उसने पैसे नहीं दिए।
बिटटू ने जब अगले दिन की सुबह अपने पड़ोसी रवि से रात वाले पैसे वापिस लौटाने को कहा तो रवि ने हैरानी जताई और कहा कि उसने तो उसे ना तो मोबाइल पर वाटसअप कॉल की और ना ही पैसे मांगे। तब बिटटू को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। उसने जब यह बात अपने आसपास के दुकानदारों के सामने बताई, तब पता चला कि पड़ोसी कई दुकानदारों से भी ऐसे ही करके किसी ठग ने उनसे पंद्रह हजार रुपये ठग लिए। उस वक्त बादशाहपुर पुलिस थाने के तत्कालीन प्रभारी का कहना है कि अभी उनके पास ऐसी कोई शिकायत नही आई है। शिकायत आने पर जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और ठगों की पहचान कर उन्हे जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा लेकिन दुकानदारों के आपस में बातचीत के दौरान ठग की पोल खुलने के बाद तब कही जाकर ठगी की वारदातें थमी।
जिसके बाद अब यहां पर गांव तिगरा में रहने वाले पूर्व सरपंच व जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अनंतराम तंवर के नाम पर उनका फोटो अपने वाटसअप पर लगाकर उनके जानकारों से मजबूरी जाहिर कर पैसे डलवाने और ठगी करने वाला यह मामला सामने आया है। तब उन्होने साइबर अपराध रोकथाम पुलिस थाने में शिकायत देकर आपबीती बताई और ठग को पकड़े जाने की गुहार लगाई। फिलहाल इस मामले में साइबर अपराध रोकथाम पुलिस ने पूर्व सरपंच व जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अनंतराम तंवर की शिकायत पर अज्ञात जालसाज के खिलाफ जरूरी धाराओं के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई है। पुलिस का कहना है कि जालसाज करने वाले ठग की पहचान कर पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी।
Average Rating