अवैध हथियार देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी काबू

Read Time:3 Minute, 17 Second

पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को काबु किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकड़ने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए चौकी की टीम द्वारा दो आरोपियों को बालौर चुंगी बहादुरगढ़ के एरिया से काबु करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़  उप निरीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चौकी की एक टीम द्वारा अवैध हथियार देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को काबू किया गया। 

  उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम चौकी के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी सहित दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान राहुल पुत्र कृष्ण व मनजीत पुत्र धर्मवीर दोनों निवासी गांव सोलधा जिला झज्जर के तौर पर की गई। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Please rate this

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जेके टायर ने दमदार ‘लेविटास अल्ट्रा’ हाई-परफॉर्मेंसस प्रीमियम कार टायर लॉन्च किया
Next post सांस्कृतिक और संस्कारिक एकता के मूल आधार है हमारे सामाजिक त्यौहार।