
जल संरक्षण के परम्परागत तरीकों को पुनर्जीवित करने के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): उपायुक्त निशांत कुमार ने मिलेनियमसिटी जनपद के गांव घामड़ोज में तालाब का उदघाटन किया। करीब पौना एकड के क्षेत्रफल के इस तालाब का निर्माण एमथ्रीएम फाउंडेशन व सर सैयद ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। उपायुक्त निशांत कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत गांवो में नए तालाबों का निर्माण करवाने के साथ-साथ पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार भी करवाया जा रहा है। लोगों की सहभागिता इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण कडी है। उपायुक्त निशांत कुमार ने प्राकृतिक जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए शुरू हुई इस परियोजना में आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समाज के विकास में जल का बड़ा महत्व है। ऐसे में जल की समस्या का समाधान करने के लिए सभी व्यक्तियों को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे एवं जल संरक्षण के परम्परागत तरीकों को पुनर्जीवित करना होगा। उपायुक्त निशांत कुमार ने अपने संबोधन में मत्स्य पुराण के एक प्रमुख कथन का जिक्र करते हुए कहा कि दस कुओं के बराबर एक बावडी होती है और दस बावडियों के बराबर एक तालाब होता है। दस तालाबों के बराबर के एक पुत्र होता है और 10 पुत्रों के बराबर एक पेड़ होता है। इसलिए तालाब और पेड़ निश्चित रूप से हमारी संस्कृति के बहुत करीब रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के साथ हुए व्यापक बदलावों ने भूजल स्तर को खराब करने के साथ-साथ प्रदूषित भी किया है। गिरते भूजल स्तर के कारण हमारी फसलों की उत्पादन क्षमता में भी कमी आई है। जिसके चलते हमारे किसानों को केमिकल्स व फर्टीलाइजर का सहारा लेना पड रहा है। ऐसे में गांव में बनाया गया यह तालाब गांव घामड़ोज के भूजल स्तर को बढाने में निश्चित ही एक बडा बदलाव लेकर आएगा। उपायुक्त निशांत कुमार ने इस अवसर पर एमथ्रीएम फाउंडेशन व सर सैयद ट्रस्ट द्वारा गांव अलीपुर में बनाए जा रहे अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों की जानकारी लेने के साथ-साथ वहां पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, गांव घामड़ोज की सरपंच साधना देवी, गांव अलीपुर की सरपंच पूनम देवी, एमथ्रीएम फाउंडेशन से डॉ महाजन, हरलीन कौर चड्ढा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मशरूम कंपोस्ट व प्रोडक्शन यूनिट लगाने पर मिलेगा 40 प्रतिशत का अनुदान : उपायुक्त निशांत कुमार
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में किसानों की आय बढाने व उन्हें पारंपरिक खेती से बागवानी की लाभकारी फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न फसलों पर विशेष अनुदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के किसानों को जिलावार मशरूम कंपोस्ट यूनिट लगाने पर 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि मशरूम के गुणकारी लाभों के चलते बाजार में इसकी मांग में निरंतर बढोतरी हो रही है। किसानों में इसकी खेती की सही जानकारी के अभाव में यह बाजार में अधिक मात्रा में उपलब्ध नही होता जबकि बाजार में इसकी मांग दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान फसल विविधिकरण के तहत इसकी खेती को अपनाकर बाजार से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। जिला बागवानी अधिकारी डॉ. नेहा यादव ने किसानों को दी जाने वाली अनुदान राशि की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में उद्यान विभाग हरियाणा द्वारा वित्तिय वर्ष 2022-23 में विभागीय स्कीम के तहत गुरुग्राम जिला में एक मशरूम कंपोस्ट व एक मशरूम प्रोडक्शन यूनिट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों यूनिट की अधिकतम यूनिट कोस्ट 20 लाख निर्धारित की गई है, जिसमें 40 प्रतिशत राशि अनुदान स्वरूप दी जाएगी। इसके साथ ही जिला में हाइड्रोपोनिक के लिए 4000 स्क्वायर मीटर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 3450 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर यूनिट कोस्ट रखी गयी है व इसके लिए 35 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी। डॉ. नेहा ने बताया कि इसके साथ-साथ जिला में राइपिंग चाम्बर के लिए 300 एमटी का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें 35 प्रतिशत राशि का अनुदान दिया जाएगा। अनुदान योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुदान राशि विभागीय गाइडलाइंस अनुसार ही दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस पर जिला उद्यान अधिकारी एवं उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अनुदान से जुड़ी योजनाओं के लिए जिला उद्यान अधिकारी गुरुग्राम के दूरभाष नंबर 0124-2324067 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Average Rating