सिद्धार्थ राव बहादुरगढ़। शहर के दिल्ली रोहतक रोड स्थित दिल्ली हॉस्पिटल बहादुरगढ़ की तरफ से “स्वास्थ सेवाओं में बहादुरगढ़ कल,आज और कल” विषय पर प्रबुद्ध नागरिक सगोष्टी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. श्रवण बंसल, निदेशक दिल्ली हॉस्पिटल द्वारा की गई। संगोष्ठी मे शहर के विभिन्न विभागो एवं व्यवसायो से जुड़े गणमान्य लोगों ने शिरकत की व अपने अपने अनुभव साझा किए। अपने अध्यक्षीय संबोधन दिल्ली हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर श्रवण बंसल ने खान पान को सही रखने की अपील करते हुए कहा कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा आदि के कारण ह्दयघात का खतरा बढ़ता है। डायबिटीज के रोगियो को 40 वर्ष के बाद समय – 2 पर अपनी जरुरी जाँच करवाते रहना चाहिए। डॉ सुनीता छिल्लर, संस्थापक व कॉउंसलर,सुनहरा कल फाउंडेशन,ने बताया कि अधिकतर बिमारियों का कारण मानसिक स्वस्थ का खराब होना होता है।’ शारीरिक स्वास्थ और मानसिक स्वास्थ का निकट सम्बन्ध है और अवसाद के कारण ह्दय रोग, कैसर, मधुमेह जैसे रोगो का जोखिम बढ़ता है। जीवन शैली मे परिवर्तन कर स्ट्रेस , डिप्रेशन को कम करके
शारीरिक रूप से स्वास्थ रहा जा सकता है। मंच संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र दहिया ने कहा कि अच्छा पोषण, नियमित शारीरिक गतिविधियां और पर्याप्त नींद स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। उचित स्वास्थ नीतियों के साथ -साथ स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनो, नई तकनीको का उपयोग करके जागरूकता लाना व स्वास्थ संवर्धन दृष्टिकोण अपनाने से हम स्वास्थ रह सकते है।
इस परिचर्या में रमेश छिल्लर, पूजा अग्रवाल, शिक्षाविद संजीव शर्मा, पूर्व प्रधान, बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ से सतीश छिकारा, भाजपा नेता विजेंद्र दलाल, डॉ नरेश वत्स , वेदप्रकाश ढुल, भगत सिंह मैत्री संस्था के प्रधान प्रदीप यादव, वजीर सिंहं सिन्धु तथा वज़ीर सिंह दहिया आदि प्रबुद्ध लोगो ने भाग लिया व अपनी – 2 राय दी कि कैसे हम अपनी जीवनशैली को बदलकर स्वास्थ सेवाओं को बेहतर कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को दिल्ली अस्पताल की ओर से जूट बैग एवं टी-शर्ट उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट की गई। इस अवसर पर पार्षद परवीन कुमार सोनू,सचिन दलाल, संदीप दहिया, विजेंद्र पाल दलाल, मानव जागृति एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी से अनिल कुमार दिनेश कुमार वेदपाल एवं बलवान सार्थक सेवा समिति से वजीर सिंह दहिया योग शिक्षिका सुनील देवी उर्मिला एवं उषा शिक्षाविद कुसुम राठी ममता शर्मा सोमबीर दहिया खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह एवं राजवीर सिंह लाकड़ा अशोक वत्स एवं अनु गुलिया, सतवीर दलाल, संजीव कुमार, विपिन अग्रवाल पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राजेश खत्री प्रदीप कुमार एवं शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे।