नई दिल्ली। टीम डिजिटल। उत्तम नगर इलाके में बीते सोमवार को एक प्रॉपर्टी डीलर को उसी के ऑफिस में एक नाबालिग ने वसूली करने के लिये पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी थी। नाबालिग को उसके दो अन्य साथियों के साथ समयपुर बादली पुलिस ने पकड़ा है। तीनों गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के साथी हैं। प्रॉपर्टी डीलर को भी बिश्नोई के इशारे पर वसूली के लिये धमकी दी गई थी। दो आरोपियों की पहचान राजस्थान के रहने वाले मनोज साल्वी और पानीपत के रहने वाले जयवीर के रूप में हुई है। तीनों के पास से दो पिस्टल,एक मैगजीन और 14 कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके हथियार देने वाले को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते सोमवार रात समयपुर बादली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल इंदर और बिक्रम जब पिकेट लगाकर मुकरबा चौक, जीटीके रोड पर चैकिंग कर रहे थे। करीब आठ बजे एक ऑटो में दो युवक आए और पुलिस को देखकर नाले की ओर भागने लगे। शक होने पर दोनों का काफी दूरी तक पीछा करके दबोच लिया। तलाशी लेने पर जयवीर से पिस्टल और चार कारतूस बरामद किये।
नाबालिग से पांच कारतूस जबकि मनोज साल्वी से एक मैगजीन को 5 कारतूस और साढ़े 11 हजार रुपये बरामद किये। पूछताछ करने पर पता चला कि वे गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर उत्तम नगर, पिलर नंबर 691 के पास स्थित प्रॉपर्टी डीलर को उसके ऑफिस में धमकाने के लिए दिल्ली आए थे। बीते सोमवार दोपहर करीब दो बजे नाबालिग प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस में जाकर गोली मारने की धमकी देकर धमका कर आया था।
जबकि दोनों ऑफिस के पास ही खड़े हुए थे। आरोपी मनोज साल्वी इंस्टाग्राम और सिग्नल ऐप के जरिए कली और प्रिंस नामक व्यक्ति के जरिए अनमोल बिश्नोई के संपर्क में आया। अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर मनोज साल्वी पानीपत पहुंचे जहां एक व्यक्ति ने उक्त हथियार और रुपये उन्हें सौंप दिये. इसके बाद आरोपी जयवीर ने उससे संपर्क किया और उसे अपने घर ले गया जहां वे 09.04.2023 की रात में ठहरे।
10.04.2023 की सुबह आरोपी जयवीर ने पड़ोस के गांव निवासी जेसीएल को फोन किया और तीनों दिल्ली पहुंचे और उत्तम नगर स्थित उसके ऑफिस में प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया था। बेगमपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। आरोपी जयवीर गांव बेगमपुर तहरपुर, थाना बापोली, जिला पानीपत, हरियाणा का रहने वाला है। वह हरियाणा में चार वारदातों मं शामिल रहा है। जबकि मनोज राजस्थान में एक आम्र्स एक्ट में शामिल रहा है।