दिल्ली में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है । कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है । दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए नए दिशा- निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे ।
एक- दो हफ्ते में आएगा पीक
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा,” हम एक- दो सप्ताह में कोविड मामलों के पीक को देखेंगे । इसके बाद ही ग्राफ नीचे आएगा ।”
साथ ही कुमार ने कहा,” बच्चों को टीका नहीं लगाया गया है, इसलिए हमें उनके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है । फिलहाल बच्चों में उन्हें बुखार, खांसी, आंखों और पेट में इनफेक्श जैसे लक्षण मिल रहे हैं । यह वेरिएंट( xb1.1.16) बच्चों को अधिक प्रभावित कर रहा है । हाल ही में 18 दिन के एक नवजात को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बच्चा कोविड पॉजिटिव है ।” कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डॉ. कुमार ने कहा कि उन्होंने मरीजों के लिए अस्पताल में सभी तैयारियां कर ली है । डॉ. कुमार का कहना है कि लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है ।
24 घंटों में आए 1149 मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को एक दिन में कोविड- 19 के मामलों की 1,000 के आंकड़े को पार कर गई है । शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा,” हमारी सरकार कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में जल्द ही सभी स्कूलों को दिशा- निर्देश जारी किए जाएंगे ।” बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 1,149 नए मामले सामने आए और कोरोना के कारण एक की मौत हुई है ।
दिल्ली से सटे नोएडा में भी बुधवार को कोरोना के 69 नए मरीज मिले हैं । वहीं, 36 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं । कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 350 हो गए हैं और 15 मरीज अस्पताल में भर्ती है ।