0 0
Read Time:83 Minute, 23 Second

मिलेनियमसिटी जनपद के सोहना शहर की अनाजमंडी स्थित प्राचीन हनुमानबगीची मैदान में हमारी पहचान-खाटू वाला श्याम परिवार निशुल्क कीर्तन मंडल के तत्वाधान में बीती रात विशाल श्री श्याम जागरण का आयोजन हुआ। शीश के दानी बाबा खाटू श्याम जागरण का शुभारंभ पंडित निखिल वशिष्ठ, नगरपार्षद नितिन यादव बालूदिया, सुंदर चौहान,  ने मिल-जुलकर बाबा खाटू श्याम दरबार में लगी प्रतिमा के समक्ष संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित करके किया। बाबा खाटू श्याम जागरण में आसपास लगते गांवों व शहरी क्षेत्र से आमंत्रितों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जगराते में बाबा खाटू श्याम का गुणगान करने के लिए हमारी पहचान-खाटू वाला श्याम परिवार निशुल्क कीर्तन मंडल से जुड़े गायक कलाकारों वरदान वर्धन, हेमंत सोनी, बबली शर्मा, मंजू शर्मा समेत कई गायक कलाकारों ने अपने मधुर कंठ से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबोते हुए इस कदर झूमने पर मजबूर कर दिया कि बच्चे तो बच्चे महिलाएं और पुरूष भी पंडाल में बाबा खाटू श्याम के दरबार के समक्ष घंटों मदमस्त हो नृत्य करते रहे। जगराते में श्री शिव तांडव, बजरंग बली हनुमान, माता शेरा वाली, श्री साई बाबा आदि झांकियों की भव्यता देखते ही बनती थी।

भीषण गर्मी में भी रोजेदार अता कर रहे पांच वक्त की नमाज                                        
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): अरावली पर्वत की श्रंखलाओं से घिरे सोहना में पड़ रही भीषण गर्मी में भी रमजान के प्रति मुस्लिम समुदाय का उत्साह नही रोक पा रहे है। डाक्टर राशिद खान गोलपुरिया, प्रोफेसर वसीमअकरम और गांव बडक़ालुदीन के रहने वाले मुजाहिद खान, तैयबहुसैन छिरकलोत, इंजीनियर जमील अहमद, जावेदअहमद खानपुरिया, दीनू अलवी, भाई सफी मोहम्मद की माने तो समुदाय के लोग रमजान के पवित्र महीने में नियमित रूप से रमजान के 5 वक्त की नमाज अता कर रहे है। रमजान के पवित्र महीने में सोहना की कई मस्जिदों में रोजेदारों ने नमाज अता की। मस्जिदों में रोजेदारों के लिए पर्याप्त मात्रा में ठंडे-शीतल जल की व्यवस्था भी की गई है तो खाद्य सामग्री की बिक्री के लिए भी दुकानें सजी है। इन दुकानों से रोजेदार खूब खरीददारी कर रहे है। रमजान को लेकर रोजेदारों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

डाक्टर हैनीमैन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित : डाक्टर एसपी राठौर      
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मिलेनियमसिटी जनपद के सोहना शहर में बालूदा रोड़ स्थित डाक्टर एसपी राठौर हौम्योपैथिक चिकित्सालय में सोमवार को इस चिकित्सा पद्धति के आविष्कारकर्ता डाक्टर सेमुअल फेड्रिक हेनीमैन जयंती के उपलक्ष्य में जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थितजनों के बीच बोलते हुए हौम्योपैथिक चिकित्सक डाक्टर श्यामपाल सिंह राठौड़ ने आज से 268 वर्ष पूर्व प्रारंभ हौम्योपैथिक चिकित्सा को आज के आधुनिक वक्त में और ज्यादा आवश्यक बतलाते हुए कहा कि यह पद्धति प्रकृति के सार्वभौमिक सिद्धातों पर आधारित ऐसी प्रणाली बताया, जिसका आधार पूर्णत: प्रामाणिक एवं विज्ञान सम्मत व प्रकृति के आरोग्यकारी नियम नेचुरल ला ऑफ थैरापयुटिक समावेश के चलते आब्जर्वेशन, इंडक्शन, डिडक्शन पर आधारित है। डाक्टर एसपी राठौड़ ने चकाचौंध व आधुनिकता की दौड़ के बीच इस पद्धति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राय: लोगों को हौम्योपैथी की सूक्ष्म मात्राओं पर सहसा विश्वास नहीं होता किंतु इसके प्रभाव को प्रत्यक्ष रूप में देख चाहकर भी झुठलाना संभव नहीं होता। यहीं वजह है कि हौम्योपैथी औषधि दवा किसी रोगी को दिए जाने पर वे रोग को जड़ से समाप्त कर देती है। वहीं अंग्रेजी दवाइयां रोगी को शीघ्र आराम तो देती है लेकिन रोग के शरीर में दबने पर रोगी को आरोग्य प्रदान नहीं कर पाती जबकि हौम्योपैथी रोग के कारणों को ब्राह्म मान चिकित्सा के साथ रोगी की प्रतिरोधक क्षमता को बल देती है। कार्यक्रम में आर्यसमाज के प्रधान महेश चन्द आढ़ती, सोहना जागृति मंच के पूर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता, सब्जीमंडी खुदरा व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुकेश राजपाल, शिव मोंगिया, अनिल शर्मा, धर्मेन्द्र सिंगला, आर्यसमाज के मंत्री संजय आर्य नूनेरिया, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक एनके गुप्ता, भूमि विकास बैंक के पूर्व डीएम अशोक राणा, पूर्व नगरपार्षद रोहताश जैन, पंजाबी समाज के युवा नेता कमल मोंगिया, दीवान सैनी, अग्रवालसभा के उपाध्यक्ष रहे उमेश अग्रवाल आदि प्रमुख लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ आज से हुआ प्रारंभ-महिलाओं ने बाजार में निकाली कलश यात्रा
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मिलेनियमसिटी जनपद की शिवनगरी सोहना के वार्ड-पांच के तहत लगने वाली न्यू फ्रेंडस कॉलोनी स्थित बाबा श्री भैरव मंदिर में मंदिर के वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार से श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ प्रारंभ हो गया है। इससे पूर्व आज सुहागिन महिलाओं ने अपने सिर पर जल से भरे कलश रखकर गाजे-बाजे के साथ मंगल गीत गाते हुए श्री शिवकुंड गर्मचश्मा से विभिन्न बाजार मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। समाजसेवी लाला उमेश बंसल रेवासनिया ने बताया कि कलश यात्रा में जाने-माने कथाव्यास आचार्य रसिक जी महाराज आदि प्रमुख लोगों समेत सोहना और आसपास लगते गांवों से श्रद्धालु व आमंत्रित लोग खासी तादाद में मौजूद रहे। कथावाचक आचार्य रसिक जी महाराज ने अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं के बीच ज्ञान की गंगा बहाते हुए कहा कि भागवत कथा मनुष्य के जीवन में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य को प्रकट कर उसके मोक्ष के मार्ग को प्रशस्त करती है। उन्होने कहा कि यह कथा मनुष्य के शुष्क हृदय में कृष्ण भक्ति का प्रेम रस भर देती है। मनुष्य की कुटिल बुद्धि उसे प्रेत के समान बना देती है लेकिन कृष्ण कथा का रसास्वादन कर वह प्रेत योनि से मुक्त हो जाता है। विरक्त संत सुकदेवी जी के मुख से सर्वप्रथम यह कथा परीक्षित को सुनाई गई। जिससे उनका मृत्यु भय समाप्त हो गया और वह भगवान श्रीकृष्ण के बैकुण्ठ धाम के अधिकारी हो गए। उन्होंने कहा कि आत्मदेव जैसा परम ज्ञानी भी धुंधली मति रूपी पत्नी के कारण धुंधकारी जैसे पुत्र का पिता बनता है। जो उसे घोर यातनाएं देते हुए नष्ट कर देता है लेकिन सुमति एवं भक्ति से सम्पन्न गौकर्ण जैसे पुत्र के कारण इन सबको मोक्ष प्राप्त हो जाता है। कथा का सूत्र है कि कुल में एक भी भक्त पुत्र पैदा हो जाता है तो वह सभी का उद्धार कर देता है। उन्होंने कहा कि भक्ति तभी पूर्ण मानी जाती है, जब वह ज्ञान और वैराग्य के कवच में हो। भागवत महातम्य में प्रसंग आता है कि वृंदावन में भक्ति तो जवान होकर अपने वृद्ध एवं अचेत पड़े दोनों पुत्रों ज्ञान और वैराग्य के लिए विलाप कर रही है। कितनी विलक्षण बात है कि मां जवान है और बेटे मूर्छित होकर पड़े हुए है। इसका सूत्र यही है कि भक्ति ज्ञान और वैराग्य के बिना अपूर्ण है और असुरक्षित भी है। वर्तमान समय में भी समाज में भक्ति का यही रूप दिखाई देने लग गया है। भक्ति के नाम पर नाच-गाने तो बहुत हो रहे है लेकिन वहां ना ज्ञान है और ना ही वैराग्य। कथावाचक आचार्य रसिक जी महाराज ने अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं के बीच ज्ञान की गंगा बहाते हुए कहा कि भागवत सुनने से सभी कष्ट दूर होते है। धर्म की जड़ सदा हरी होती है। प्रतिष्ठा के लिए लोभ से वशीभूत होकर चलने का प्रयास करेंगे तो हिरण्यकश्यप की भांति हमें पिता और पुत्र का पवित्र रिश्ता भी नही दिखाई देगा। मनुष्यों को अपने विचारों में शुद्धता लानी चाहिए। क्रोध पर अंकुश रखना चाहिए। अपनी नेक कमाई में से कुछ दान और गौसेवा अवश्य करनी चाहिए। अत: श्रीमद भागवत कथा वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हो गई है। समाजसेवी लाला उमेश बंसल रेवासनिया ने बताया कि सत्रह अप्रैल को हवन-यज्ञ व पूर्णाहूति के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।

स्कार्पियो से पचास पेटी अवैध शराब बरामद-एक गिरफ्तार                            
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): पुलिस की सक्रियता के बावजूद शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नही आ रहे है। इस बात का खुलासा आज उस वक्त हुआ, जब सीआईए पुलिस टीम ने तेजरफ्तार में आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी को जांच के लिए नाके पर रूकवा लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो स्कार्पियो के भीतर से पचास पेटी शराब भरी मिली। जिस पर पुलिस ने स्कार्पियो में सवार युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान राकेश कुमार निवासी हालआबाद झुग्गी-झोपड़ी गांव तिगरा मूल निवासी गांव बुपानिया, जिला झज्जर के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार सीआईए पुलिस को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि एक स्थान पर एक युवक अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार करता है, जो एक स्कार्पियो गाड़ी में अवैध शराब की खेप भरकर ला रहा है। यदि रास्ते में बताए गए चौक पर नाकेबंदी की जाए तो आरोपी को रंगेहाथों शराब के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान सीआईए पुलिस ने बताए गए स्थान पर नाका लगा दिया और जैसे ही स्कार्पियो नाके के समीप आई, पुलिस ने स्कार्पियो को रोकने के लिए स्कार्पियो चालक को रूकने का संकेत दिया। सामने पुलिस टीम को देख स्कार्पियो चालक ने नाके से पहले ही स्कार्पियो रोक ली और स्कार्पियो से उतर कर भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी डाल आरोपी को दबोच लिया। जब पुलिस ने स्कार्पियो की तलाशी ली तो उसमे पचास पेटी शराब भरी मिली। जिस पर पुलिस ने शराब के साथ-साथ स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया है और पकड़ में आई शराब व स्कार्पियो गाड़ी को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ अवैध शराब रखने, एक्साईज एक्ट तथा डीएम की धाराओं समेत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोलह वर्षीय किशोर संदिग्ध हालत में लापता-पुलिस ने किया मामला दर्ज            
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): सोहना हलका के एक गांव में रह रहा एक सोलह वर्षीय किशोर अपनी दुकान से संदिग्ध हालत में लापता हो गया है। हालांकि परिजनों ने पहले अपने स्तर पर किशोर को ढूंढने के लिए अथक प्रयास किए लेकिन जब किशोर का कही सुराग हाथ नही लगा तो पुलिस को किशोर के गायब होने की शिकायत दी गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जमील ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसका पुत्र एजान सोलह वर्ष का है, जो बिना किसी को बताए अचानक दुकान से चला गया। वह मानसिक रूप से कमजोर है। जिसकी उन्होने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता-सुराग हाथ नही लगा। पुलिस निरीक्षक मलखान सिंह का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। बच्चे को खोजने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है। पुलिस को भरोसा है कि पुलिस जल्द ही बच्चे को खोजकर सकुशल बरामद कर लेगी।

रमजान के महीना में रोजेदारों को भा रहा तरबूज-खरबूज और आमी व खीरा          
सोहना में गर्मी के चलते तरबूज ने मचाई धूम-बच्चों और महिलाओं की विशेष पसंद बना तरबूज
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): रमजान के महीने में यहां गढग़ंगा से आ रहे तरबूज ने धूम मचा दी है। इस बार रोजेदार गढग़ंगा से आए तरबूज से अपनी इफ्तारी कर रहे है। देखने में आ रहा है कि रोजेदारों की पहली पसंद गढग़ंगा से यहां आ रहा तरबूज बन गया है। जिससे यहां तरबूज की मांग एकदम दस से 12 गुणा ज्यादा बढ़ गई है। रोजेदारों की माने तो तरबूज से शरीर में पानी की आपूर्ति होती है और तरबूज बहुत ही हल्का आहार है। इससे किडनी को फायदा मिलता है और विटामिन भी ज्यादा बढ़ता है। पूरा दिन भूखा-प्यासा रहने से शरीर में पानी की कमी आ जाती है। जिसकी पूर्ति तरबूज के अलावा और कोई फल अधिक मात्रा में नही कर सकता है। वैसे भी इस बार सब्जी की थोक मंडी में तरबूज मात्र छह से आठ रुपए प्रति किलो में बिक रहा है तो खुदरा मंडी में तरबूज बारह से पंद्रह रुपए प्रति किलो, आमी 40 रुपए किलो तो खीरा 8 से 10 रुपए प्रति किलो और खरबूज खुदरा में बीस से बाईस रुपए प्रति किलो बिक रहा है और रोजेदारों में इन चारों ही चीजों की खरीददारी को लेकर उत्साह बना हुआ है।  यहां पर शहर में पुराने बसअडडा स्थित सूरज स्वास्थ्य केन्द्र चलाने वाले डाक्टर राशिद खान की माने तो इन दिनों में सही मात्रा में तरबूज खाने से पानी की सारी कमी पूरी हो जाती है। तरबूज से किडनी को फायदा मिलता है। देखने में आ रहा है कि अरावली पर्वत की श्रंखलाओं के बीच बसे सोहना में गर्मी के चलते लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया है। आम जनमानस गर्मी से बचाव के लिए तरह-तरह के यत्न कर रहा है। प्रोफेसर वसीम अकरम की माने तो यहां पर तरबूज बेचने वालों की मौज बन आई है। गर्मी से बचाव और दिल-दिमाग को ठंडा बनाए रखने के लिए लोग जमकर तरबजू की खरीद कर रहे है। तरबूज विके्रताओं के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते यहां पर तरबूज के दाम इस कदर नीचे आ गिरे है कि बेमौसम के दौर में 150 से 180 रुपए प्रति किलो तक बिकने वाला तरबूज फिलहाल तेज गर्मी के बावजूद यहां पर अब छह से आठ रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इतना ही नही तरबूज बेचने वाले लोग, हाथ रिक्शा तो कोई बुग्गी, रेहड़ी में तरबूज भर-भरकर सुबह-सवेरे ही यहां गली-गली, मोहल्ले, बाजारों और वार्डों में आवाज लगा-लगाकर बेच रहे है। तरबूज के शौकीन बैसी ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता चौधरी अरशद खान बैसिया, दीवान सैनी, राहुल सैनी, हेमंत आर्य, अग्रवाल युवा नेता लोकेश अग्रवाल, राहुल सिंगला, कमल गुप्ता, सैंकी सिंगला, मुकेश राजपाल, नंबरदार तेजपाल सैनी, जयप्रकाश गुप्ता सर्राफ, मोहित जांगडा, कर्मपाल बोकन, निक्की जांगडा, मोहित सैनी बैसी, विकास बैसिया, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, शिक्षाविद पवन वर्मा, दयाराम सैनी, सुशील अग्रवाल आदि लोगों का कहना है कि तरबजू का उपयोग गर्मी में अत्यंत लाभकारी है। शरीर में पानी की कमी को दूर करता है। दिलों-दिमाग को पूरी तरह ठंडा रखता है। इसे खाने में भी अलग ही मजा आता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत ही अच्छा माना जाता है। यही कारण है कि यहां बाजार के साथ-साथ गली, मोहल्लों में बिकने आ रहे तरबूजों को लोग हाथोंहाथ खरीद रहे है। वही तरबूज विक्रेता उमेश जुनेजा कोकी, धीरज वर्मानी, दीवान सिंह सैनी, सरदार मान सिंह, नरेन्द्र पाहूजा, मोहन सिंह सैनी, संजय सैनी, बैंसी सैनी आदि का कहना है कि सोहना में वह जितना भी तरबूज ला रहे है, उनका तरबूज 8 से 10 रुपए प्रति किलो तक हाथोंहाथ बिक रहा है। सोहना में तरबूज की भारी मांग के चलते लाया गया तरबूज 2 से 3 घंटे के बीच में ही बेचकर वह तुरंत ही अपने घरों को वापिस लौट भी जाते है। बता दें कि वैसे तो तरबूज को सभी लोग चाव से खाते है लेकिन यहां पर बच्चों और महिलाओं में तरबूज के प्रति खासा आकर्षण देखने को मिल रहा है। रोजेदार प्रोफेसर वसीमअकरम, इंजीनियर तैयबहुसैन घासेडिया, डाक्टर राशिद खान गोलपुरिया, मुशर्रफ, मुजाहिद खान, जावेदअहमद खानपुरिया, तैयबहुसैन धुनेलिया आदि ने बताया कि फिलहाल तरबूज के दाम गरीब व अमीर सबकी पहुंच में बने हुए है। रोजेदारों का पूरा परिवार इफ्तारी में तरबूज की शीतलता व स्वाद का आनंद ले रहा है। वरदान हास्पिटल व ट्रामा सेंटर के संचालक डाक्टर प्रवीण यादव ने बताया कि तरबूज गर्मी का उत्तम फल है लेकिन बाजारों में रेहड़ी पर काटकर बेचे जा रहे तरबूज खरीदने से बचना चाहिए। घर पर भी तरबूज को काटने से पहले इसे काफी देर तक बाल्टी में पानी भरकर उसमें या फ्रिज में रखने के बाद ही खाना चाहिए। तरबूज खाने के तुरंत बाद पानी भी नही पीना चाहिए। लाल व मीठा तरबूज रक्त के लिए फायदेमंद रहता है लेकिन शुगर के मरीजों को तरबूज खाने से बचना चाहिए।

विरोधप्रदर्शन की कामयाबी के लिए कांग्रेस नेता अमित गुर्जर ने किया दर्जनों गांवों का दौरा
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): कांग्रेस पार्टी में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित गुर्जर बिस्सर ने यहां पर भौंड़सी-घामडोज के बीच बनाए गए टोल बैरियर पर एक साल में चार बार टोल दरे बढ़ाए जाने और वाहनों के माहवार पास की दरें भी बढ़ाए जाने के विरोध में सोमवार को क्षेत्र में दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को अपने साथ घामडोज टोल पर चलने का न्यौता दिया और बताया कि 25 अप्रैल को क्षेत्र के लोग घामडोज टोलप्लाजा पर इकटठे होकर टोल से पदयात्रा रैली निकालते हुए घामडोज में बनाए गए टोल को हटाए जाने के लिए विरोधप्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पर जाकर उपायुक्त निशांत कुमार को क्षेत्र के लोगों की भावनाओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन देंगे। जिसके बाद आंदोलन चलाने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। कांग्रेस पार्टी में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित गुर्जर बिस्सर ने बताया कि टोल के आसपास दर्जनों गांवों में रहने वाले लोग सुबह-सवेरे अपने बच्चों को अपने वाहनों से आसपास के स्कूलों में छोडऩे और दोपहर में वापिस लाते है तो काफी किसान ऐसे है, जिनके खेत सडक़ के इस पार और उस पार है। टोल लगने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपने खेतों पर वाहनों से आवाजाही नही कर पा रहे है तो अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे व लाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। टोल लगाकर जो सोहना की आम जनता व व्यापारियों के साथ छल किया जा रहा है, वो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। देखा जाए तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये टोल इस जगह पर एक साजिश के तहत लगाया गया है ताकि सोहना की जनता व व्यापारियों को परेशान और जबरन वसूली के लिए मजवूर किया जाए। उन्होने कहा कि पूरे देश मे जहां भी टोल लगे होते है, उसके 25-30 किलोमीटर के दायरे मे पडऩे वाले सभी क्षेत्रवासियों के वाहनों को टोल मुक्त किया जाता है तो सोहना की जनता के साथ ये सौतेला व्यवहार क्यो किया जा रहा है। हम कोई राजनैतिक लडाई नही लड रहे है। हम यदि लडाई लड रहे है तो केवल जनहित की लडाई लड रहे है। इसलिए हमारा आप सभी से आग्रह है कि 25 अप्रैल को घामडोज टोल पर सभी भाई पहुंचे और टोल पर की जा रही अवैध वसूली के विरोध मे अपनी आवाज बुलंद करे। कांग्रेस पार्टी में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित गुर्जर बिस्सर ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि क्षेत्र के लोगों के भारी विरोध के बावजूद घामडोज में उन पर टोलप्लाजा थोप दिया गया और एक साल में ही इस टोलप्लाजा पर चार बार टोल की दरें बढ़ाकर वाहन चालकों की जेब पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। सबसे पहले यहां पर कार के लिए एक तरफा पैतालीस रुपए टोल लगाया गया, जिसे बाद में बढ़ाकर दोगुणा यानि नब्बे रुपए कर दिया गया। तीसरी बार में इस टोल को बढ़ाकर 115 रुपए कर दिया गया और अब चौथी बार में इसे बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया गया है। इतना ही नही माहवार पास की कीमतों में भी वृद्धि कर दी गई है, जो किसी भी तरीके से न्यायसंगत नही है।

टोल दरे बढ़ाने के विरोध में क्षेत्र के लोग पच्चीस को निकालेंगे पदयात्रा : अमित भारद्वाज
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मिलेनियमसिटी जनपद के गांव भौंड़सी में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा किसान कांग्रेस में प्रदेशमहासचिव रहे अमित भारद्वाज ने यहां पर भौंड़सी-घामडोज के बीच बनाए गए टोल बैरियर पर एक साल में चार बार टोल दरे बढ़ाए जाने और वाहनों के माहवार पास की दरें भी बढ़ाए जाने के विरोध में सोमवार को क्षेत्र में दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को अपने साथ घामडोज टोल पर चलने का न्यौता दिया और बताया कि 25 अप्रैल को क्षेत्र के लोग घामडोज टोलप्लाजा पर इकटठे होकर टोल से पदयात्रा रैली निकालते हुए घामडोज में बनाए गए टोल को हटाए जाने के लिए विरोधप्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पर जाकर उपायुक्त निशांत कुमार को क्षेत्र के लोगों की भावनाओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन देंगे। जिसके बाद आंदोलन चलाने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा किसान कांग्रेस में प्रदेशमहासचिव रहे अमित भारद्वाज ने बताया कि टोल के आसपास दर्जनों गांवों में रहने वाले लोग सुबह-सवेरे अपने बच्चों को अपने वाहनों से आसपास के स्कूलों में छोडऩे और दोपहर में वापिस लाते है तो काफी किसान ऐसे है, जिनके खेत सडक़ के इस पार और उस पार है। टोल लगने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपने खेतों पर वाहनों से आवाजाही नही कर पा रहे है तो अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे व लाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। टोल लगाकर जो सोहना की आम जनता व व्यापारियों के साथ छल किया जा रहा है, वो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। देखा जाए तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये टोल इस जगह पर एक साजिश के तहत लगाया गया है ताकि सोहना की जनता व व्यापारियों को परेशान और जबरन वसूली के लिए मजवूर किया जाए। उन्होने कहा कि पूरे देश मे जहां भी टोल लगे होते है, उसके 25-30 किलोमीटर के दायरे मे पडऩे वाले सभी क्षेत्रवासियों के वाहनों को टोल मुक्त किया जाता है तो सोहना की जनता के साथ ये सौतेला व्यवहार क्यो किया जा रहा है। हम कोई राजनैतिक लडाई नही लड रहे है। हम यदि लडाई लड रहे है तो केवल जनहित की लडाई लड रहे है। इसलिए हमारा आप सभी से आग्रह है कि 25 अप्रैल को घामडोज टोल पर सभी भाई पहुंचे और टोल पर की जा रही अवैध वसूली के विरोध मे अपनी आवाज बुलंद करे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा किसान कांग्रेस में प्रदेशमहासचिव रहे अमित भारद्वाज ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि क्षेत्र के लोगों के भारी विरोध के बावजूद घामडोज में उन पर टोलप्लाजा थोप दिया गया और एक साल में ही इस टोलप्लाजा पर चार बार टोल की दरें बढ़ाकर वाहन चालकों की जेब पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। सबसे पहले यहां पर कार के लिए एक तरफा पैतालीस रुपए टोल लगाया गया, जिसे बाद में बढ़ाकर दोगुणा यानि नब्बे रुपए कर दिया गया। तीसरी बार में इस टोल को बढ़ाकर 115 रुपए कर दिया गया और अब चौथी बार में इसे बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया गया है। इतना ही नही माहवार पास की कीमतों में भी वृद्धि कर दी गई है, जो किसी भी तरीके से न्यायसंगत नही है।

सोहना नगरपरिषद में पड़े वेतन के लाले-नही मिल पा रहा अधिकारियों को वेतन
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद में कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत रहे डाक्टर अतर सिंह का स्थानीय नगरपरिषद से अन्यत्र तबादला होने के बावजूद इस पद पर किसी अन्य अधिकारी को ना लगाए जाने से पद खाली पड़ा है। जिससे परिषद के कामकाज प्रभावित हो रहे है। विकास कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। हालात ये है कि नगरपरिषद कार्यालय में तैनात तमाम अधिकारियों को मार्च महीना पूरा बीतने और अप्रैल महीना के भी दस दिन बीतने के बावजूद अभी तक मार्च महीने का वेतन नही मिल पाया है क्योकि कार्यकारी अधिकारी का पद खाली पड़े होने के चलते परिषद में कार्यरत एक्सईएन अथवा अकाउटेंट को वेतन निकालने या फिर अन्य कामकाज करने के लिए ईओ वाली डीडी पावर ना मिलने से यह दिक्कतें आ रही है। सूत्रों की माने तो नगरपरिषद प्रशासन की तरफ से ईओ का पद खाली होने का हवाला देकर कामकाज के लिए डीडी पावर दिए जाने संबंधी पत्र निगम के आला अधिकारियों को लिखे जाने के बावजूद अनदेखी बरती जा रही है। ऐसे में यहां परिषद में कार्यरत अधिकारियों को मार्च महीने का वेतन अभी तक नही मिल पाया है।

घर के बाहर लगा पानी का मीटर दिन-दहाड़े चोरी
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मिलेनियमसिटी जनपद के सोहना शहर के वार्ड-तेरह के मोहल्ला मालीवाडा में चोर एक गृहस्वामी की निगाह बचाकर उनके घर लगे पानी के मीटर को ही दिन के उजाले में किसी वक्त चोरी कर ले गए। मीटर चोरी का पता उस वक्त चला, जब शाम के वक्त पानी घर के भीतर नही आया तो गृहस्वामी ने बाहर आने पर पाया कि घर के बाहर लगाया गया पानी का मीटर चोरी हो गया है और पानी पाइपलाइन से बाहर कूद रहा है। जिसकी जानकारी उन्होने तुरंत पुलिस में दी और मीटर चोरी करने वाले चोर की की पहचान कर उसे पकड़े जाने और चोरी किए गए मीटर की बरामदगी की गुहार लगाई है। संजीव कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी मोहल्ला मालीवाडा, वार्ड-तेरह, शहर सोहना ने शहर पुलिस चौकी में दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपने घर के बाहर पानी का मीटर लगाया हुआ है। जिस पर लोहे की जाली लगी हुई है। बीते दिन किसी वक्त में चोर ना जाने कैसे जाली को हटाकर पानी के मीटर को चोरी कर ले गए है।

पंचायतमंत्री ने मंदिर में दिया दो लाख रुपए का अनुदान-नरेगा से कराई जाएगी चारदीवारी
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): राष्ट्रचिंतक महेन्द्रपाल सिंह, ग्रामपंचायत संगेल के सरपंच नरेश प्रजापत, युवा समाजसेवी नवीन उजीनिया, जजपा युवा के वरिष्ठ नेता दीपक डागर अलीपुरिया, अग्रवालसभा के उपाध्यक्ष रहे उमेश अग्रवाल, व्यापारमंडल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, राष्ट्रचिंतक कैलाश गर्ग, समाजसेवी व शिक्षाविद बृजपाल सिंह संगेलिया, मास्टर प्रभातीलाल आदि प्रमुखजनों ने राज्य के पंचायतमंत्री देवेन्द्र बबली द्वारा तपोभूमि बाबा चेतनदास ताल मंदिर  के सौन्दर्यकरण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से दो लाख की धनराशि दिए जाने और मंदिर में चार एकड़ भूमि की चारदीवारी नरेगा योजना के तहत करवाए जाने के किए गए ऐलान का स्वागत किया है। इससे पूर्व राज्य के पंचायतमंत्री देवेन्द्र बबली का तपोभूमि बाबा चेतनदास ताल मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर मंदिर के महंत बाबा गंगेश्वरदास गिरी तथा ग्रामपंचायत संगेल के सरपंच नरेश कुमार तथा मंदिर देखरेख समिति तथा ग्रामसभा सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत-सत्कार किया। इस मौके पर पंचायतमंत्री देवेन्द्र बबली ने मंदिर में विधिविधानपूर्वक पूजा अर्चना कर महंत श्री का आशीर्वाद लिया। ध्यान योग्य ये है कि गांव संगेल स्थित तपोभूमि बाबा चेतनदास ताल मंदिर की महता क्षेत्र ही नही दूर-दूर तक विख्यात है। लोग यहां मनोतियां मांगने आते है और मांगी गई मुराद पूरी होने पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर भंडारा चलाते है।

धर्मेन्द्र खटाना वाले इस समाचार से संबंधित 3 फोटो क्रमांक 2 से 4 पर भेजे गए है।
सोहना में आम आदमी पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाया सदस्यता अभियान : आप नेता धर्मेन्द्र खटाना  
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मिलेनियमसिटी जनपद के गांव अभयपुर के रहने वाले और आम आदमी पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता तथा पूर्व जिलापार्षद चौधरी धर्मेन्द्र खटाना अभयपुरिया की माने तो आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में क्षेत्र में चल रहे सदस्यता अभियान ने तेजी पकड़ ली है। उन्होने बताया कि सोमवार को उनकी अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र के नौ गांवों में घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया और नए लोगों को ऑनलाइन एप के जरिए पार्टी सदस्यता अभियान से जोड़ा। इस मौके पर नंबरदार दिनेश खटाना लोहटकी, लोकेश खटाना, सुभाष ठेकेदार, चौधरी मजीद खान बावला, अनिल सरपंच कावरका, पुष्पा भारद्वाज, ललिता जवाहर आजाद, युवा समाजसेवी मोहित यादव, आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रहे रामगौतम, गौरव खटाना, महावीर खटाना आदि प्रमुख लोग भी विशेष रूप से साथ रहे। इस अवसर पर मौजूद लोगों के बीच बोलते हुए गांव अभयपुर के रहने वाले और आम आदमी पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता तथा पूर्व जिलापार्षद चौधरी धर्मेन्द्र खटाना अभयपुरिया ने दावा जताया कि पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी के चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के दौरान सोहना विधानसभा क्षेत्र अव्वल स्थान पर चल रहा है। उन्होने बताया कि आम आदमी पार्टी ने मानेसर और गुरूग्राम नगरनिगम चुनाव पूरी मजबूती के साथ लडऩे का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि  सदस्यता अभियान के दौरान सर्वजातीय समाज के लोग आम आदमी पार्टी से जुडऩे को लालायित नजर आ रहे है। लोगों के रूझान को देखकर साफ नजर आ रहा है कि प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा के विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की तरफ निहार रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने राज्य के सभी 7200 गांवों में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाया हुआ है ताकि अधिक से अधिक जनशक्ति को आम आदमी पार्टी से जोडक़र जनसमस्याओं का निवारण करने के साथ-साथ पार्टी को और ज्यादा मजबूत बनाया जा सके। गांव अभयपुर के रहने वाले और आम आदमी पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता तथा पूर्व जिलापार्षद चौधरी धर्मेन्द्र खटाना अभयपुरिया ने सोहना क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं उठाते हुए कहा कि आज हालत ये है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ें टूटी पड़ी है। स्टेट हाईवे और सर्विस रोड़ों में गहरे गडढे होने से हादसों को बढ़ावा मिल रहा है। सोहना नगरपरिषद में सफाई पर लाखों रुपए माहवार खर्च करने के बावजूद शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर व गंदगी का साम्राज्य है। स्वच्छ पानी की बजाय दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जिससे मौसमी बीमारियां पनप रही है। बिजली की आंख-मिचौली किसी से छुपी नही है। चौबीस घंटे में से लोगों को मुश्किल से 3 से 4 घंटे बिजली मिल पा रही है। स्थानीय नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगियों को पर्याप्त सुविधाएं ना मिलने और डाक्टरों व रोग विशेषज्ञों के ज्यादा पद खाली पड़े होने, अस्पताल में कार्यरत डाक्टरों के डयूटी वक्त में भी डयूटी से बिना बताए नदारद रहने, खेलस्टेडियम में खिलाडिय़ों को खेल सुविधाएं ना मिलने, बाजार में जगह-जगह अतिक्रमण, खाद्य वस्तुओं में मिलावट समेत विभिन्न समस्याओं से आज क्षेत्र की जनता जूझ रही है पर कोई देखने-सुनने वाला नही है।

सोहना के गांव बाईखेड़ा में सरपंच की मार्कशीट पाई गई नकली
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): गांव बाईखेड़ा ग्रामपंचायत के मौजूदा सरपंच की मार्कशीट को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में श्यामबीर नाम के व्यक्ति की मार्कशीट को नकली बताया गया है। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा गोपनीय सत्यापन के नाम पर सोहना जोन के एसडीएम प्रदीप सिंह के नाम लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि आपर्क कार्यालय द्वारा चालू वर्ष में अठाईस फरवरी को लिखे गए पत्र में सत्यापन बारे में आपको अवगत कराया जाता है कि श्यामबीर अवाना पुत्र अंतराम की हाई स्कूल अंक सूची परीक्षा वर्ष दिसंबर-2008 परीक्षा केन्द्र नंबर-43001 व अध्ययन केन्द्र नंबर-4301 के छायाप्रति का सत्यापन, संबंधित जानकारी चाही गई है। आपकी जानकारी में लाया जाता है कि उक्त अंक सूची की छाया प्रति का कार्यालय अभिलेख से मिलान होना नही पाया गया है। अत: उक्त अंक सूची की छाया प्रति असत्य, फर्जी एवं कूटरचित है। जिसके बाद यहां पर अब यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में बाईखेड़ा ग्रामपंचायत के मौजूदा सरपंच का पक्ष ज्ञात नही हो पाया है।

नगरपार्षद वाले इस समाचार से संबंधित फोटो क्रमांक 5 पर भेजा गया है।
सोहना में नगरपार्षदों ने परिषद गेट पर जड़ा ताला-दरी बिछाकर धरने पर बैठे
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद में विभिन्न वार्डों से चुनकर आए अनेकों नगरपार्षदों ने सोमवार को नगरपरिषद कार्यालय के मेनगेट पर आकर मेनगेट पर ताला जड़ दिया और मेनगेट के बाहर दरी बिछाकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे नगरपार्षद व पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष हरीश नंदा राजू व उनके साथ मौजूद पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगरपार्षद स्थानीय नगरपरिषद कार्यालय में अधिकारियों की मनमर्जी के आगे बेबस नजर आ रहे है। परिषद कार्यालय में नवनिर्वाचित पार्षदों को तवज्जो मिलना तो दूर उनके कहने पर उनके वार्डों में सफाई भी ठीक से नही कराई जा रही है। विकास कार्य होना तो दूर की बात है। ऐसे में नगरपार्षदों ने अधिकारियों की मनमर्जी के खिलाफ नगरपरिषद के मेनगेट पर ताला जडक़र नारेबाजी करते हुए अपने विरोध का इजहार किया है। जरूरत पड़ी तो वह जल्द ही सामूहिक रूप से अपने पदों से भी इस्तीफा देने में गुरेज नही करेंगे। मौजूद पार्षदों ने अपने दुखड़े को रोते हुए बताया कि लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ उन्हे पार्षद चुना। वार्डों में उनके कहने पर विकास होना तो दूर ठीक से सफाई तक गली-मोहल्लों में नही की जा रही है। नालियों में कूड़ा भरा हुआ है तो जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है। रात के वक्त स्ट्रीट लाइटें ठीक से नही जल रही है। हर वार्ड-बाजार में बंदरों, कुत्तों का आतंक होने से सब परेशान है। वार्ड-चार से नगरपार्षद नितिन यादव बालूदिया, नगरपार्षद हरीश नंदा, नगरपार्षद राकेश रोहिल्ला, मनोज अवाना, सतेन्द्र सिंह, परमिन्द्र सिंह, पार्षद प्रतिनिधि टेकचंद, पार्षद प्रतिनिधि सरदार गुरूचरण सिंह, नीरज कुमार, नगरपार्षद वेदकला शर्मा के प्रतिनिधि ललित शर्मा, कासम खान आदि अनेकों नगरपार्षदों की माने तो जब वह कई दिन पहले अपनी समस्याओं को लेकर इकटठा हो नगरपरिषद कार्यालय में गए तो परिषद कार्यालय में परिषद इंजीनियर राजपाल खटाना ही मौजूद मिले। अन्य अधिकारी डयूटी वक्त में भी अपनी कुर्सी से नदारद मिले। ऐसे में नगरपार्षद परेशान है कि करे तो क्या करे। उनकी कही-कोई सुनवाई नही हो रही है। नगरपरिषद में अधिकारी उनकी बात नही सुन रहे और समस्याओं का निवारण ना होने पर वार्ड के लोग उन्हे खरीखोटी सुना रहे है। नगरपरिषद में अफसरशाही का बोलबाला है। यहां कुंडली मारे बैठे अधिकारियों को सिरसा, डबवाली, कुरूक्षेत्र जैसे दूरदराज स्थानों पर भेजना चाहिए और नगरपरिषद बनने से अब तक किस-किस मद में कितना पैसा कब-कब खर्च किया गया, विकास कार्यों पर कितना खर्चा दिखाया गया है, नगरपरिषद में कितने स्थाई-अस्थाई और अनुबंध आधार पर सफाई कर्मचारी है, उनकी डयूटी कहां-कहां पर लगी दिखाई जा रही है और असलियत में वह कहां पर काम कर रहे है, इस बात की एंटी करप्शन ब्यूरो, विजिलेंस और मुख्यमंत्री उडऩदस्ते से जांच कराई जानी चाहिए ताकि पता चले कि सोहना नगरपरिषद में भ्रष्टाचार अपनी कितनी गहरी जड़े जमाए हुए है और विकास की आड़ में किस-किस अधिकारी ने अपनी जेबों को भरने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला काम किया है।

नेहा वाले इस समाचार से संबंधित फोटो क्रमांक 6 पर भेजा गया है।
सोहना की बेटी डाक्टर नेहा राघव बनी सहायक कमांडेंट-किया नाम रोशन
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): कहते है कि मंजिल पाने के लिए मन में संकल्प, जोश, जज्बा, जनून हो तो राह आसान हो जाती हैं। मेहनत के बलबूते हर मुक़ाम पाया जा सकता है। यही चरितार्थ कर दिखाया हैं सोहना की बेटी डाक्टर नेहा राघव ने, जिन्होंने हाल ही में आइटीबीपी बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद की शपथ ली है। अपनी बेटी के सपने को साकार होता देख डाक्टर नेहा राघव के स्वजन हर्षित ओर गौरवान्वित हो गए। परिजनों का कहना है कि डाक्टर नेहा का देश की सेवा में अतुल्य योगदान देने का सपना पूरा हो गया। आइटीबीपी में बतौर चिकित्सा अधिकारी असिस्टेंट कमांडेंट बनी डाक्टर नेहा राघव के कंधे पर सितारे लगाते समय माता बिमला राघव और पिता सतीश राघव भावुक हो गए। उनके लिए यह पल जीवन का यादगार पल बन गया। अवसर था उत्तराखंड के मंसूरी स्थित आइटीबीपी अकेडमी परेड ग्राउंड में पासिंग आउट और दीक्षांत समारोह का आयोजन। कौशल, शस्त्रचालन, शारीरिक परीक्षण जैसे सैन्य और पुलिस संबंधी कठिन विषयों का प्रशिक्षण लेने के बाद 12 महिलाओं समेत 55 चिकित्साधिकारी बतौर सहायक सेनानी  आईटीबीपी की मुख्य धारा से जुड़ गए। असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त सभी प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारियों  को कमांडेंट शोभन सिंह राणा ने पद की शपथ दिलायी तथा बल के पश्चिम फ्ऱंटियर के एडीजी मनोज सिंह रावत शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने परेड की सलामी ली तथा बल की शौर्य गाथा से रूबरू करवाया। अकादमी मंसूरी के डायरेक्टर आईजी पीएस डंगवाल ने सभी अधिकारियों ओर अतिथियों का स्वागत किया। हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता से बातचीत के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट डाक्टर नेहा राघव ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व स्वजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि मां-बाप की मेहनत ओर लगन के बलबूते मुक़ाम हासिल कर पाई हैं। अपने मां बाप का सपना साकार करने के लिए उन्होंने कठिन मेहनत की। उन्होने बताया कि वह सैनिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती है। उनके दादा स्वर्गीय रोहतास सिंह सैनिक थे तथा ताऊ सुभाष राघव भी सेना में सेवा दे चुके हैं। जिनके तीनो बेटे दीपक राघव, प्रदीप राघव, विवेक सिंह सेना बल में देश की सेवा में हैं। उनके चाचा देवेंद्र राघव और राजकुमार राघव समाजसेवा के क्षेत्र में हैं। नेहा राघव के पति अमित सिंह स्पेशलिस्ट चिकित्सक हैं। तथा ससुर अनिल सिंह चिकित्सा क्षेत्र में सीनियर अधिकारी हैं तथा देवर डाक्टर अतुल सिंह एमबीबीएस हैं। सास रीता सिंह गृहिणी है ।  

आशीष वाले इस समाचार से संबंधित 2 फोटो क्रमांक 7 व 8 पर भेजे गए है।
सोहना की शिवकॉलोनी में रहने वाले आशीष भटेजा ने जीता स्वर्णपदक
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मिलेनियमसिटी जनपद की शिवनगरी सोहना के वार्ड-पांच के तहत शिवकॉलोनी में रहने वाले समाजसेवी चंद्रप्रकाश भटेजा के पुत्र आशीष भटेजा ने दिल्ली में आयोजित इफबा प्रो इंडिया क्लासिक खेल प्रतियोगिता में दो स्वर्णपदक जीतकर ना केवल सोहना और अभिभावकों का नाम रोशन किया है बल्कि समाज के नाम को भी चार चांद लगाए है। पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष व नगरपार्षद हरीश नंदा राजू, श्री सनातन धर्मसभा के प्रचारमंत्री व समाजसेवी विनीत रतड़ा, ग्रीवेसिंग कमेटी मैंबर रहे वेदप्रकाश धवन, सब्जीमंडी खुदरा व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुकेश राजपाल, श्री सनातन धर्मसभा के प्रधान रहे डाक्टर नरेश पाहूजा व विमलेश गोस्वामी तथा पंचनंद युवा संगठन से जुड़े तरूण लटठ की माने तो इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में किया गया था। प्रतिभाशाली खिलाड़ी आशीष भटेजा ने जिलास्तर पर पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते है। आशीष भटेजा के उपलब्धि हासिल करने पर शहर व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शहर के साथ-साथ आसपास गांवों में रहने वाले लोग खिलाड़ी आशीष भटेजा को बधाई देने के लिए खिलाड़ी के घर पर आ रहे है और खिलाड़ी आशीष भटेजा की हौसलाअफजाई करते हुए अभिभावकों को बधाई दे रहे है। सोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव चुघ, उमेश जुनेजा कोकी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व नगरपार्षद मुकेश सैनी, चंदर गांधी, समाजसेवी रामकिशन गांधी, डाक्टर सुरेश कालड़ा, लायंसक्लब के पूर्व प्रधान लायन सुरजीत अरोड़ा आदि लोगों ने आज खिलाड़ी आशीष भटेजा के आवास पर आकर स्वर्णपदक जीतने पर बधाई दी और शहर का नाम रोशन करने पर खुशी जताई। इस मौके पर खिलाड़ी आशीष भटेजा ने बताया कि यह ओपन प्रतियोगिता थी। प्रतियोगिता में कई नामी खिलाडिय़ों ने भाग लिया। आशीष भटेजा स्वर्णपदक जीतने पर बहुत खुश है। खिलाड़ी आशीष भटेजा की माने तो वह अगली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी कर रहे है।

दहेज प्रताडऩा में पति, सास-ससुर समेत तीन के खिलाफ महिला ने पुलिस में कराया मामला दर्ज
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मिलेनियमसिटी जनपद के गांव अलीपुर में रहने वाली एक विवाहित महिला की शिकायत पर भौंड़सी थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के आरोपित बनाए गए महिला के पति, सास-ससुर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ विवाहिता से मारपीट कर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और गाड़ी की मांग पूरी ना होने पर मारपीट करने के आरोप में भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार भौंड़सी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में पीडि़त महिला नेहा ने बताया कि उसके पिता ने उसका विवाह नौ दिसंबर, 2020 को दिल्ली के कंजावला में रहने वाले पंकज के साथ हिंदू रीति-रिवाज से किया। पिता ने उसके विवाह में करीब पच्चीस लाख रुपए खर्च किए लेकिन फिर भी उसका पति पंकज, सास राजेश देवी, ससुर विजय कुमार शादी में मिले दान-दहेज से खुश नही थे और आए दिन उस पर अपने पिता के घर से गाड़ी लाने के लिए दबाव बनाते हुए प्रताडि़त करने लगे। पति पंकज शराब पीकर घर आने के बाद उसके साथ झगड़ा और मारपीट करता। अठाईस दिसंबर को उसने एक पुत्र को जन्म दिया। तब खुशी में उसके पिता ने अच्छा झूझक भरा और झूझक पर पांच लाख रुपए खर्च किए लेकिन ससुराल वाले फिर भी गाड़ी की मांग करते रहे। जब गाड़ी की मांग पूरी नही हुई तो उन्होने उसे मारपीट कर उसकी गोद में से उसके बेटे को छीनकर घर से निकालना चाहा। वह तेईस मई, 2022 से अपने पिता के घर पर रही है। उसके सास व पति उनके यहां आए और उसकी गोद से उनके बेटे को छीनकर ले गए। बेटा छीने जाने से परेशान होकर वह ना तो ठीक से रह पा रही है। ना भोजन कर पा रही है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान का कहना है कि पीडि़त महिला की शिकायत पर भौंड़सी पुलिस ने आरोपित बनाए गए उसके पति पंकज, सास राजेश देवी, ससुर विजय कुमार के खिलाफ भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

गेहूं की मशीन से धूल आने की शिकायत करना पड़ा महंगा-घर में घुसकर की धुनाई
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-सात के तहत लगने वाले गांव लाखुवास में एक महिला को अपने घर में गेहूं की मशीन से आ रही धूल की शिकायत करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब गुस्साए पड़ोसियों ने दबंगई दिखाते हुए महिला के घर में घुसकर उसकी जमकर धुनाई कर डाली और महिला, उसकी पुत्री और दो बेटों को पहले लात-घूसों से और फिर डंडों से जमकर पीटा। जब पीडि़त पक्ष ने बचाओ-बचाओ का शोर मचाया तो राहगीरों को आते देख आरोपी भाग निकले। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब राजवती ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई और बताया कि उसके पड़ोस में रह रहे सतीश व विरेन्द्र अपने गेहूं मशीन से निकाल रहे थे, जिसकी धूल उसके घर में आ रही थी। धूल से परेशान होकर उसका पुत्र निखिल उन दोनों से शिकायत करने के लिए गया तो दोनों ने निखिल की पिटाई कर डाली। इतने पर भी आरोपियों का गुस्सा शांत नही हुआ और शाम के वक्त करीब छह बजे सतीश व विरेन्द्र डंडे लेकर उसके घर आए और उसकी बेटी अंजलि व उसके पुत्र निखिल को मारना शुरू कर दिया। जब उसका दूसरा पुत्र दीक्षित बीच-बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उसकी भी धुनाई कर डाली। आरोप है कि सतीश का दूसरा भाई अमित भी उनके घर आ गया और अमित ने भी दीक्षित को जमकर पीटा। सोहना शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। आरोपितों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।

मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की छापेमारी से किताब विक्रेताओं में हडक़ंप का माहौल
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की छापामार टीमों के राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानि एनसीईआरटी की नकली किताबों को बेचने वाले पुस्तक विक्रेताओं पर छापेमारी करने और प्रदेश में अब तक बीस पुस्तक विक्रेताओं पर छापेमारी कर नौ पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने से स्थानीय पुस्तक विक्रेताओं में हडक़ंप का माहौल देखने को मिल रहा है। देखने वाली बात ये है कि इन नौ दर्ज कराई गई एफआईआर में से सात एफआईआर अकेले गुरूग्राम में हुई है। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता अभी भी एनसीईआरटी के विशेषज्ञ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पुस्तक बेचने वाले पुस्तक विक्रेताओं की दुकानों पर औचक छापेमारी कर रहा है। इस लाइन से जुड़े लोगों ने बताया कि एनसीईआरटी की किताबें काफी सस्ती होती है जबकि स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को किताबें खरीदने के लिए विशेष दुकानें चिन्हित कर वही से किताबें, कापियां, पेन-पैंसिल, बैग, छाता, पानी की बोतलें खरीदने के निर्देश दिए जा रहे है क्योकि इन दुकानदारों के साथ स्कूल संचालकों का मोटा कमीशन बंधा हुआ है। इसलिए इन दुकानों पर किताबें काफी महंगी मिल रही है। एनसीईआरटी की पचास रुपए कीमत वाली किताब इन पुस्तक विक्रेताओं पर नौ गुणा ज्यादा कीमत पर 450 रुपए में दी जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के निर्देश पर हरियाणा गुप्तचर विभाग यानि सीआईडी चीफ आलोक मित्तल ने पूरे राज्य में मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के माध्यम से ऐसे संदिग्ध पुस्तक विक्रेताओं पर छापेमारी शुरू कराई है। अभिभावकों से भी खरीदी जा रही पुस्तकों की कीमतें पूछी जा रही है। पूछताछ के दौरान कई अभिभावकों ने बताया कि पुस्तक विक्रेता उन्हे खरीदी गई किताबों की एवज में पक्का बिल नही दे रही है और पेमेंट भी ऑनलाइन की बजाय नकद रूप में ली जा रही है ताकि कही रिकार्ड और सबूत ना बन जाए। हरियाणा सीआईडी चीफ आलोक मित्तल ने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को बताया कि छापेमारी के दौरान एनसीईआरटी के विशेषज्ञ मौके पर ही इस बात की जांच करते है कि किताबें असली है या नकली। उनके पास वाटरमार्क के जरिए किताबों के असली-नकली होने को लेकर जांच करने का सिस्टम है। उन्होने बताया कि फरीदाबाद में दो, रेवाड़ी में तीन, गुरूग्राम में सात और रोहतक में तीन स्थानों पर पुस्तक विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की गई है। अभी तक पूरे राज्य में नौ पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। गुरूग्राम जनपद में एनसीईआरटी की नकली किताबें बेचे जाने के आरोप में काफी मात्रा में नकली किताबें जब्त कर पुस्तक विक्रेता देविन्द्र कुमार जैन, कुशल मंगला, सुधीर कुमार, रविन्द्र कुमार, गौरव मंगला और सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने और कापीराइट को लेकर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में जांच तेजी से शुरू कर दी है। पुस्तक विक्रेताओं की माने तो यह किताबें दिल्ली से खरीदी जाती है। उन्हे नही पता कि किताबें नकली कैसे मानी जा रही है। वही एनसीईआरटी के विशेषज्ञ का कहना है कि इन किताबों में घटिया कागज व स्याही का प्रयोग कर यह नकली किताबें बेची जा रही थी। वही मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की छापेमारी और उपरोक्त पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस थाने में नामजद मामला दर्ज कराने व नकली किताबों की बरामदगी से यहां पर किताब विक्रेताओं में बेचैनी व हडक़ंप का माहौल देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री उडऩदस्ते में कार्यरत डीएसपी इंद्रजीत सिंह का कहना है कि पुस्तक विक्रेताओं पर छापेमारी अभियान चल रहा है। एनसीईआरटी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है। साथ ही उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री उडऩदस्ते का नकली किताबों के खिलाफ यह अभियान आगे और तेजी से चलेगा। उन्होने बताया कि कई दिनों से उन्हे बाजार में एनसीईआरटी की नकली किताबें बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। तब मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम ने बाजार में अपने स्तर पर लगातार कई दिनों तक पुस्तक विक्रेताओं के पास जाकर खुफिया रूप से पूरी जांच-पड़ताल की। जांच-पड़ताल में नकली किताबों की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री उडऩदस्ते में दर्जन भर छापामार टीमों का गठन किया। छापेमारी से पहले एनसीईआरटी के विशेषज्ञों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को छापेमारी में शामिल करने के लिए साथ लिया गया। छापेमारी के दौरान कई पुस्तक विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले, जिनकी पहचान कर ली गई है। छापेमारी के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों से छापेमारी में भारी मात्रा में नकली किताबें बरामद की गई है। उन्होने बताया कि अभियान आगे और तेजी से पहले चलेगा।

एचसीएस के समान वेतनमान दिया जाए : पूर्व पुलिस अधीक्षक महाराज सिंह
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मिलेनियमसिटी जनपद के गांव रिठौज के मूल निवासी और हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत पुलिस कप्तान चौधरी महाराज सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार से मांग की है कि राज्य में सेवानिवृत पुलिस अधीक्षकों और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को एचसीएस के समान वेतनमान दिया जाए। उन्होने बताया कि अन्य प्रदेशों में सेवानिवृत पुलिस अधीक्षकों और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को एचसीएस के समान वेतनमान दिया जा रहा है लेकिन हरियाणा में अनदेखी बरती जा रही है। जिस कारण सेवानिवृत पुलिस अधीक्षकों और डीएसपी रैंक के अधिकारियों में मौजूदा राज्य सरकार के खिलाफ रोष का माहौल देखने को मिल रहा है।

श्रीमान जी, निवेदन है कि कृप्या समाचार को धर्मबीर डागर के फाईल फोटो समेत लगाने की मेहरबानी करे।
पीपीपी के साथ प्रोटेक्शन और पूअर पीपल : भाजपा नेता धर्मबीर डागर
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर तथा नाहरपुर ग्रामपंचायत के सरपंच रहे भाजपा नेता चौधरी धर्मबीर डागर अलीपुरिया का कहना है कि सर्वजातीय वर्गों के परिवारों के अच्छे दिनों की शुरूआत राज्य में हो गई है। जिसका प्रमुख कारण ये है कि राज्य सरकार के पास आज परिवारपहचानपत्र के माध्यम से राज्य में रह रहे हर हरियाणवी परिवार और उसके सदस्यों का डाटा है। जिसके माध्यम से सरकार आसानी से यह सुनिश्चित कर रही है कि कौन सा परिवार और उस परिवार का कौन सा सदस्य राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कौन सी योजना के लिए कितना पात्र है। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर तथा नाहरपुर ग्रामपंचायत के सरपंच रहे भाजपा नेता चौधरी धर्मबीर डागर अलीपुरिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि बेशक पीपीपी का मतलब परिवारपहचानपत्र है लेकिन पीपीपी को अगर प्रोटेक्शन ऑफ पूअर पीपल कहे तो तनिक भी गलत नही होगा।

हरियाणागौरक्षादल अध्यक्ष को राजस्थान पुलिस ने पूछताछ के लिए किया तलब
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): जुनेद-नासिर हत्याकांड मामले में दो महीने बीतने के बावजूद आरोपी बनाए गए आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस के जीतोड़ प्रयासों और अभियुक्तों पर इनाम रखने के बावजूद सफलता हाथ ना लगने पर राजस्थान पुलिस ने अब हरियाणागौरक्षादल के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य योगिन्द्र समेत हरियाणागौरक्षादल के चार सदस्यों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। जिससे गौभक्तों और गौरक्षादल कार्यकर्ताओं में राजस्थान सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर जबरदस्त रोष का माहौल बन रहा है। गौभक्तों का कहना है कि राजस्थान में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। जुनेद-नासिर हत्याकांड मामले में राजस्थान सरकार चाहती है कि चुनावों से पहले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो जाए ताकि मुस्लिम समाज की नाराजगी से बचा जा सके और उसका वोट बैंक बरकरार रहे। इसलिए जान-बूझकर दबाव बनाने की गरज से हरियाणा गौरक्षादल के चार सदस्यों को नोटिस देकर तलब किया गया है। जारी किए गए नोटिस में उन पर आरोप है कि वह पुलिस जांच में सहयोग नही कर रहे है तथा अभियुक्तों को बचाने में लगे है। हरियाणागौरक्षादल के अध्यक्ष आचार्य योगिन्द्र आर्य ने माना कि उन्हे राजस्थान पुलिस से एक नोटिस मिला है। वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे लेकिन लगाए गए आरोप निराधार है। गौरक्षादल ने कभी भी मानव हत्या और उत्पीडऩ में सहयोग नही किया है और ना ही भविष्य में करेगा। साथ ही उन्होने कहा कि उन्हे नही मालूम जुनेद-नासिर हत्याकांड मामले में उन्हे क्यो नोटिस भेजा गया है? ध्यान रहे कि इस मामले में फिरोजपुरझिरका का रहने वाला रिंकू सैनी फिलहाल भरतपुर जेल में बंद है।

श्रीमान जी, निवेदन है कि कृप्या समाचार को धर्मेन्द्र खटाना के फाईल फोटो समेत लगाने की मेहरबानी करे।
बिजली उपभोक्ताओं पर एफएसए लगाकर जेब ढीली कर रही सरकार : आप नेता धर्मेन्द्र खटाना

गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): मिलेनियमसिटी जनपद के गांव अभयपुर के रहने वाले और आम आदमी पार्टी में पूर्व प्रदेश सहसंगठन मंत्री तथा पूर्व जिलापार्षद चौधरी धर्मेन्द्र खटाना अभयपुरिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार द्वारा राज्य में बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट के नाम पर 52 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त बोझ डाले जाने को घोर जनविरोधी बताया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार एफएसए लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने और अपने खजाने को भरने का काम कर रही है। प्रदेश के लोग पहले ही बिजली की महंगी दरों से परेशान है। बिजली कम और बिजली के बिल भारी-भरकम आ रहे है। अब बिजली वितरण कंपनियों ने 52 पैसे प्रति यूनिट ईंधन अधिभार समायोजन और जोड़ दिया है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं में बिजली निगम और सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है। गांव अभयपुर के रहने वाले और आम आदमी पार्टी में पूर्व प्रदेश सहसंगठन मंत्री तथा पूर्व जिलापार्षद चौधरी धर्मेन्द्र खटाना अभयपुरिया ने सरकार के लिए गए इस फैसले को जनविरोधी फैसला बताते हुए कहा कि सरकार के लिए गए इस फैसले से राज्य में करीब 69 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होने कहा कि राज्य में सरकार के लिए गए इस निर्णय से मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार का जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार को चाहिए कि अपने लिए गए फैसले को जनहित में तुरंत प्रभाव से वापिस ले।

श्रीमान जी, निवेदन है कि कृप्या समाचार को सुरज्ञान सिंह के फाईल फोटो समेत लगाने की मेहरबानी करे।
परिवारपहचानपत्र के माध्यम से पात्रों को मिल रहा घर बैठे योजनाओं का लाभ : सुरज्ञान सिंह
गुरूग्राम(समाचार निर्देश ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता): क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और नयागांव ग्रामपंचायत के सरपंच रहे सुरज्ञान सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार में हर परिवार के पात्र को घर बैठे परिवारपहचानपत्र के आधार पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के पास आज परिवारपहचानपत्र के माध्यम से राज्य में रह रहे हर हरियाणवी परिवार और उसके सदस्यों का डाटा है। जिसके माध्यम से सरकार आसानी से यह सुनिश्चित कर रही है कि कौन सा परिवार और उस परिवार का कौन सा सदस्य राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कौन सी योजना के लिए कितना पात्र है। समाजसेवी और नयागांव ग्रामपंचायत के सरपंच रहे सुरज्ञान सिंह ने कहा कि बेशक पीपीपी का मतलब परिवारपहचानपत्र है लेकिन पीपीपी को अगर प्रोटेक्शन ऑफ पूअर पीपल कहे तो तनिक भी गलत नही होगा। जिससे जाहिर है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार में लोगों के अच्छे दिनों की शुरूआत हो गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

About Author

Please rate this

By admin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *