इनेलो नेत्री इंदु परमार ने सरकार से की किसानों को 50 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवज देने की मांग
भिवानी, 21 अप्रैल : इनेलो महिला विंग की जिला प्रधान इंदु परमार ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, जिसके बाद आर्थिक संकट में फंसे किसानों के समक्ष अब आगामी फसल बुवाई के साथ-साथ अपने परिवार के पालन-पोषण की समस्या भी खड़ी हो गई है। वीरवार शाम को भी हुई बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की बची-कुची फसल भी नष्ट कर दी। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को 50 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दें।
इंदु परमार ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी साबित हो रही है तथा किसानों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि बर्बाद फसलों की ऐवज में किसान को 50 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दे, लेकिन सरकार इसके उल्ट कार्य करते हुए किसानों को ऑनलाइन के चक्कर में नहीं फंसाकर उन्हे मुआवजा नहीं देना चाहती तथा अनाप-शनाप शर्ते थौंपकर अपना पल्ला झाडऩा चाहती है। उन्होंने कहा कि इनेलो शासनकाल में हमेशा अन्नदाताओं की जरूरतों का ध्यान रखा जाता था तथा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुखता से कार्य किया था, लेकिन आज भाजपा सरकार सिर्फ किसान विरोधी नीतियां बनाने में जुटी है, जो कि सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर हर वर्ग के हित के लिए नीतियां बनाई जाएगी, ताकि प्रत्येक वर्ग सुख-चैन से अपना जीवन यापन कर सकें।