कैंपस प्लेसमेेंट में 15 विद्यार्थियों का हुआ चयन
–बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने साक्षात्कार में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
भिवानी, 21 अपै्रल। पंडित सीताराम शास्त्री बीएड ट्रेनिंग महाविद्यालय के बहुउदेशीय सभागार में प्राचार्य डा. विकास शर्मा द्वारा बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता में प्लेसमेंट सेल की प्रकोष्ठ प्रभारी रूचि गर्ग द्वारा की गई।
इस अवसर पर केसीएम आर्मी स्कूल से प्राचार्य सुषमा शर्मा, पब्लिक स्कूल बाल भवन में वंदना बजाज, सिटी सीनियर सैकेंडरी स्कूल से प्राचार्य श्याम, हॉली फेथ इंटरनेशनल से प्राचार्य डा. सुमन लता, कैरियर प्लेनेट पब्लिक स्कूल से यतेंद्र, पंडित सीताराम शास्त्री विद्यालय से मोनिका व नमिता ने विद्यार्थियों के साक्षात्कार लेने के लिए कार्यक्रम में शिरकत की।
इनके द्वारा अपने स्कूल के लिए कुल 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें पीजीटी के लिए चार छात्रों, टीजीटी के लिए सात छात्रों और पीआरटी के लिए तीन छात्रों का चयन किया गया। बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और कौशलों का प्रदर्शन करते हुए साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 7 Second