झज्जर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम वैश्विक जन संसद कार्यक्रम साबित हुआ। जिसकी चर्चा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने कोने में हो रही है। पीएम ने मानवता से अन्त्योदय संवाद किया जिससे मानवता के कल्याण के मुद्दों की चर्चा आम से लेकर खास आदमी से की। इस चर्चा में वोकल फॉर लोकल की ताकत के लोहे का प्रदर्शन हुआ। भारत के समग्र व समावेशी विकास पर प्रधानमंत्री ने आम आदमी से विचार मंथन किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मुद्दे पर हरियाणा का जिक्र होना, चरखी दादरी के प्रदीप सांगवान और जींद के सुनील जागलान के कार्यो की प्रशंसा करना हरि की पावन धरा के लिए गौरव की बात है। यह बात मन की बात के 100वें एपिसोड पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने विक्रम कादियान ने कही। विक्रम कादियान ने क्षेत्र के गांव दूबलधन के किरमाण पाना की ब्राहम्ण चौपाल में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि इससे पत्र लेखन और रेडियो श्रुत- श्रवण संस्कृति को भी बढ़ावा मिला है। जिसके ऊपर हमारी वैदिक सनातन संस्कृति टिकी हुई है।
पंडित दीनदयाल के अंतोदय उत्थान के सपने को साकार करने का प्रभावी कदम है। प्रकृति और संस्कृति के संतुलित प्रयोग उपयोग की प्रवृत्ति की और जागरूक करने का संवादी संस्कार रहा यह कार्यक्रम। पीएम मोदी का यह कदम सार्वभौम लोकतंत्र की ओर कदम ताल करके वैश्विक नेतृत्व करने की क्षमता का सफल प्रदर्शन है। भारत की ग्रामीण व उससे जुड़ी खेती-बाड़ी और पशुपालन के माध्यम से स्वावलंबन क्रम शीलता को अपनाने का प्रेरणादायी आकाशवाणी संवाद है जिसकी यूरोपियों व अन्य देशों में भी चर्चा हो रही है। भारतीयता के सामूहिक जागरण का बहुदिशाई संचार है उन्होंने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में हरियाणा के दो युवाओं का जिक्र होना हमारे लिए गौरव की बात है। चरखी दादरी के प्रदीप सांगवान और जींद के सुनील जागलान के कार्यो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है। इससे पूरे भारत में हरियाणा का गौरव बढ़ा है। जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के 400 जगहों पर सामूहिक श्रवण कार्यक्रम का आयोजन हमारे लिए गौरव की बात है। जिले में इस जनसंवाद पर्व को एक संचार त्यौहार के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सुखचंद कादियान, चेयरमैन ब्लैक समिति बेरी प्रशांत कादियान, मेंबर ब्लॉक समिति रवींद्र कौशिक, मेंबर ब्लॉक समिति विकास कादियान, राजवीर कौशिक, हरिकिशन मॉस्टर, बलराम उर्फ ढीला ,राजकुमार सरपंच, राजेश, शमशेर, हरिराम, बबलू टेकन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।