नई दिल्ली, समाचार निर्देश ब्यूरो, वीके शर्मा
दिल्ली के द्वारका स्थित पांच सितारा रेडिसन ब्लू होटल में विशिष्ट गणमान्य अतिथियों एवं हरियाणवी गायक कलाकारों की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाचार निर्देश समाचार पत्र के 14वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया वहीं दूसरी ओर द इंडियन बीट्स म्यूजिक चैनल की जोरदार लांचिंग की गई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मुकेश भोगल, डीपी कौशिक, संजय शर्मा, प्रदीप दीवान और तनुश्री भोगल ने अपने अथक प्रयासों से सभी उपस्थित लोगों का मन जीत लिया।
दिल्ली के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में हरियाणवी कलाकारों द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम
सिंगर्स व गणमान्य अतिथियों के साथ दिनभर चले अनेकों कार्यक्रम
कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा फेम विक्की काजला, सेलिब्रिटी गेस्ट देवेंद्र अहलावत उपस्थित रहे। रंगारंग कार्यक्रम में हरियाणा के अनेकों मशहूर कलाकारों ने मंच पर अपनी-अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया। इन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीतों और नृत्यों से उपस्थित लोग झूमने पर मजबूर हो गए। पूरे सभागार में करतल ध्वनि के बीच सभी विशिष्ट अतिथियों एवं कलाकारों का मंच पर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ट्रांसजेंडर देवयानी मुखर्जी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत आकर्षक रैंप वॉक रहा। पूरे मंच पर जब इठलाते हुए ट्रांसजेंडर देवयानी मुखर्जी और उनकी टीम मुस्कुराहट के साथ उपस्थित लोगों को अपनी अदाएं दिखलाई तो सभी ने सम्मानपूर्वक उनका तालियां बजाकर स्वागत किया। समाज में गरीब और शोषित लोगों के साथ ट्रांसजेंडर्स की समस्याओं को सरकार के साथ मिलकर समझाने में देवयानी मुखर्जी हमेशा आगे बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं।

समाचार निर्देश के मुख्य सम्पादक मुकेश भोगल ने अपने उदबोधन में यह स्वीकार किया कि बदलते समय के साथ-साथ उनकी जिम्मेवारी में भी बढ़ोतरी हुई है ताकि वह समाज में मर्यादाओं और मानवीय संवेदनाओं को ज्यादा मजबूती से लोगों के बीच पहुंचा सके। मुकेश भोगल ने इस बात को जोरदार शब्दों में रखते हुए कहा कि आज जिस तरह की सुविधाएं हमें उपलब्ध है उसे देखते हुए हमें अपनी जिम्मेदारियों को भी ज्यादा मजबूती से निभाना चाहिए। अच्छे और मजबूत समाज की स्थापना के लिए सरकार के साथ-साथ हमें भी अपना योगदान देना होगा। इस दिशा में समाचार निर्देश किसी भी रूप में अपने आपको पीछे नहीं रखेगा।
अंत में सभी के लिए सुरुचिपूर्ण भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की गई थी।