Read Time:1 Minute, 16 Second
समाचार निर्देश ब्यूरो। एसडी सेठी। भारत में टेलेंट की कोई कमी नहीं है। यूपी के 20 वर्षीय युवक ने कबाड से बनी सात लोगों को बिठाकर सौलर पाॅवर के जरिये कई किलोमीटर तक का सफर तय करके नया कीर्तिमान बनाया है। युवक का दावा है कि सूरज की रोशनी से चलने वाली जुगाड़ी सात सीटर गाडी से करीब 200 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय किया जा सकता है। बशर्ते आसमान में सूरज का प्रकाश मिलता रहना चाहिये । युवक को अपने जुगाड की सफलता से मिल रही शाबासी पर अब वह सूरज की रोशनी न होने की सूरत में इसके लिए उसने बैट्री बैकअप को भी शामिल करने का फैसला किया है। बहरहाल युवक की भविष्य की योजना पर उसने देश के पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश पहुंचाने को कहा कि देश के ऐसे टैलेंटेड को बढावा देने के लिए विशेष नीति तैयार करने की बावत सोचना चाहिये
About Author
Post Views: 93