शुक्रवार को चुनाव अधिकारी अरविंद सरोहा की निगरानी में हुए चुनाव में निम्नलिखित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए हैं। विक्रम उमारबाल अध्यक्ष, बबीता यादव को – उपाध्यक्ष, महासचिव पद पर यशविंदर लोचव, भोला प्रसाद- सह सचिव, और कोषाध्यक्ष- रमेश प्रशाद निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में क्रमशः विजेंद्र खंडेला,विमला,तारा कांत, ,सुनील कुमार,संजय कुमार,और पूनम को सर्वसम्मति से चुना गया है। इस मौके पर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एस.एस. नेगी ने सभी नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज सरकार, प्रशासन यूनियनों को खत्म करने के नए-नए तरीके अपना रही है। यूनियन/ कर्मचारी विरोधी नीति को अपनाकर धीरे -धीरे निजीकरण पाॅलिसी के तहत आउटसोर्सिंग, प्राइवेट पार्टनरशिप यानि(पीपीपी) के नाम पर कर्मचारियों की छंटनी जैसी नीतियों के खिलाफ जुझारू यूनियन और करमचारियों का एकजुट होना बेहद जरूरी है। वही नेशनल पब्लिक हैल्थ)(एनपीएचए) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, महासचिव भारत वीर,और ऑल इंडिया यूनाईटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) के प्रदेश अध्यक्ष हरीश त्यागी, जेपीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएस दहिया, हेडगवार हाॅस्पीटल यूनियन के अध्यक्ष विकी कपूर, जीबी पंत कर्मचारी यूनियन के महासचिव पवन वर्मा, लोकनायक पैरामैडिकल टेक्निकल एंप्लॉयज यूनियन अध्यक्ष सुजाता मखीजा, सहित अन्य अस्पताल यूनियन प्रतिनिधि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कर्मचारी आंदोलन मे हर समय साथ खडे रहने का आश्वासन भी दिया।
Read Time:2 Minute, 29 Second