समाचार निर्देश व्यूरो। एसडी सेठी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने को उजाड़ने और प्रतिबंध लगाने के बाद अब इंटरनेशनल रैसलर ने बडा फैंसला किया है। पहलवान विगेश फोगाट ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए औलंपििक मेडल हमारी जान है, हमारी आत्मा है । इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा। लिहाजा हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएगें। मंगलवार को विगेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत अन्य बडी संख्या में पहलवान हरिद्वार की पौढी में शाम 7 बजे पहुंच गए थे। लेकिन गंगा सभा के अध्यक्ष ने गंगा में मेडल बहाने पर विरोध किया। उन्होने गंगा को राजनीतिक का अखाडा बनाने से रोक दिया। इस बीच किसान नेता नरेश टिकैत भी अपने दल बल सहित गंगा हरिद्वार में पहुंच गए ।

टिकैत ने पहलवानों से मेडलों को अपने काबू में कर लिया, उनके समझाने के बाद आज मेडल गंगा में बहाने का फैंसला को रद्द कर दिया गया है। इस बारे में आगे मंत्ररणा के बाद फैंसला लिया जाएगा। फिलहाल राकेश टिकैत की सलाह पर पहलवानों ने अपनी सहमति दे दी है।