0 0
Read Time:11 Minute, 8 Second

भांदल में युवक की हत्या कर शव बोरे में डालकर ठिकाने लगाने के मामले में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। गुस्साई भीड़ ने हत्याकांड के आरोपियों का मकान जला दिया।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के संघणी में गुस्साई भीड़ ने वीरवार को भांदल में मनोहर लाल के हत्याकांड के आरोपियों का (टीनपोश) दो मंजिला मकान जला दिया। इससे पहले लोगों ने दोपहर बाद किहार थाने का तीन घंटे घेराव किया। पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की के बाद बैरिकेड लांघकर लोगों की भीड़ थाने पहुंच गई। यहां लोगों ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। थाने में विरोध प्रदर्शन करने के बाद संघणी के लिए रवाना हुई भीड़ ने हत्यारोपियों का मकान जला दिया।

Chamba: युवक की नृशंस हत्या पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, हत्यारोपियों का फूंका मकान, धारा 144 लागू

संवाद न्यूज एजेंसी, सलूणी (चंबा) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 15 Jun 2023 08:51 PM IST

सार

4008 Followersचम्बा

भांदल में युवक की हत्या कर शव बोरे में डालकर ठिकाने लगाने के मामले में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। गुस्साई भीड़ ने हत्याकांड के आरोपियों का मकान जला दिया।

chamba murder case villagers protest in police station demands punishment to murder culprit

हत्यारोपियों का फूंका मकान। – फोटो : संवाद

Follow Us

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के संघणी में गुस्साई भीड़ ने वीरवार को भांदल में मनोहर लाल के हत्याकांड के आरोपियों का (टीनपोश) दो मंजिला मकान जला दिया। इससे पहले लोगों ने दोपहर बाद किहार थाने का तीन घंटे घेराव किया। पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की के बाद बैरिकेड लांघकर लोगों की भीड़ थाने पहुंच गई। यहां लोगों ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। थाने में विरोध प्रदर्शन करने के बाद संघणी के लिए रवाना हुई भीड़ ने हत्यारोपियों का मकान जला दिया।

पुलिस को रोकने के लिए लोगों ने किहार-लंगेरा मार्ग पत्थरों और पैरापिट से बंद कर दिया था। अप्रिय घटना के आशंका के चलते उपायुक्त चंबा और पुलिस अधीक्षक भीड़ के पीछे-पीछे पैदल चल दिए। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही लोगों की भीड़ तितर-बितर हो गई।

भांदल में युवक की हत्या कर शव बोरे में डालकर ठिकाने लगाने के मामले में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वीरवार को सलूणी, लचोड़ी, सुंड़ला, किहार, डियूर और भांदल में बाजार बंद रखकर लोगों ने रोष जताया। आसपास के क्षेत्रों से सुबह 12:00 बजे के भारी संख्या में लोगों की भीड़ किहार थाना के बाहर जुटना आरंभ हो गई थी। लोगों ने प्रशासन से मांग उठाई कि हत्या में शामिल पूरे परिवार को पकड़कर सख्त सजा दी जाए।

गौर हो कि चंबा जिले के सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत के संघणी गांव के युवक की हत्या कर आरोपियों ने शव बोरे में डालकर ठिकाने लगा दिया था। 6 जून को परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। 9 जून को पुलिस ने मामले में पहले एक युवक और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया।

इसके बाद नाबालिग के चाचा और चाची को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लोग युवक की हत्या में शामिल पूरे परिवार को सजा देने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने लोगों को बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोप में पूरे परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चंबा जिले में दो माह तक जारी रहेगी धारा 144
चंबा जिला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने धारा 144 के प्रावधानों को जिले में आगामी 60 दिनों तक लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि बाहरी कामगारों, किरायेदारों, घरेलू श्रमिकों की बढ़ रही संख्या को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचित किए जाने पर एहतियातन असामाजिक तत्वों और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की पहचान के लिए दो माह तक धारा 144 के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों को लागू किया गया है।

इसके अंतर्गत विद्युत परियोजनाओं के तहत ठेकेदारों या कंपनियों में लगे प्रवासी मजदूरों की पहचान और बाहरी राज्यों से आने वाले कपड़े, शाॅल इत्यादि बेचने और बर्तनों की साफ-सफाई से संबंधित कार्यों में लगे लोगों की पूर्ववृत्त पहचान आवश्यक है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि नियोक्ता, ठेकेदार, व्यापारी को प्रवासी मजदूरों को सेवा में संलग्न करने से पहले संबंधित पुलिस थाना में उनकी पहचान और सत्यापन के लिए एक पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

इसके अलावा स्वरोजगार की अवस्था में भी प्रवासी व्यक्तियों को संबंधित पुलिस थाना को सूचित करना होगा। जिले के सभी एसडीएम से ऐसे व्यक्तियों की निगरानी और नियमित रूप से समीक्षा करने को कहा गया है। सभी धार्मिक संस्थानों, पूजा स्थलों और परिसरों में ऐसे व्यक्तियों को बिना संबंधित थाना में पंजीकरण ठहरने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा उन्हें ठहराने वाले सभी व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखना भी अनिवार्य होगा। आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।

घटना को सियासी रूप न दें: सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हाल ही में चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र में युवक की हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। लोगों से प्रदेश में एकता तथा सौहार्द बनाए रखने और इस घटना को राजनीतिक या सांप्रदायिक रंग न देने का आग्रह किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है तथा सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी समुदायों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मामले के हर पहलू पर नजर रखे हुए है। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और इस मामले में की जा रही जांच में सहयोग देने का आग्रह किया है।

सलूणी बाजार रखा बंद, प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी

भांदल पंचायत के मनोहर की निर्मम तरीके से हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में डालकर ठिकाने लगाने के मामले में मृतक को न्याय दिलवाने के लिए अब जगह-जगह लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए हैं। देवभूमि हिमाचल को अचंभित कर देने वाले भांदल हत्याकांड के नौ दिन बाद भी हत्यारोपियों को सजा नहीं दी गई है।

इससे शासन-प्रशासन से सख्त नाराज चल रहे लोगों ने वीरवार को सलूणी में मुर्दाबाद के नारे लगाए। हत्या में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत फौरी राहत प्रदान करने की आवाज बुलंद की। सलूणी व्यापार मंडल के आह्वान पर पूरा बाजार बंद रखा गया।

व्यापार मंडल के सदस्यों समेत समस्त दुकानदारों ने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में बैठक की। इसके बाद दुकानदारों और ग्रामीणों के समूह ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। वीरवार को समस्त सलूणी उपमंडल में मनोहर हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, मनोहर के हत्यारों को फांसी दो-फांसी दो, गुंडागर्दी नहीं चलेगी-नहीं चलेगी, तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी… समेत प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की।

इस दौरान जनसमूह प्रतिनिधिमंडल के रूप में नारेबाजी करता हुआ तहसीलदार सलूणी के कार्यालय पहुंचा। यहां पर तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें हत्यारों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान करने की लोगों ने अपील की है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

About Author

Please rate this

By admin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *