नई दिल्ली (विशेष रिपोर्ट) – दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा सुचारू रूप से यातायात के लिए साधन यानि कि डीटीसी बसे उपलब्ध कराई जाती हैं। पिछले काफी समय से डीटीसी की बसें सड़कों से नदारद दिखाई दे रही हैं और कुछ नेताओं की ब्लू एसी बसें सड़कों पर उतारी गई जो बिना सवारी के यहां वहां दौड़ते हुए अपने किलोमीटर पूरे करके और डीटीसी के खजाने से पैसा लूटती रही। अब अंदर की खबर तो यह है कि इन ब्लू ऐसी बसों को ऐसे बड़े रूटों पर लगाने की तैयारी हो रही है जहां किलोमीटर ज्यादा है ताकि जिन नेताओं की यह बसें है उन्हें और ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके!
दिल्ली सरकार द्वारा एक फैसला लिया गया जिसके अंदर उन्होंने सैकड़ों नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का प्रस्ताव पास किया। मजे की बात है कि यह बसें खरीद भी ली गई लेकिन खामोशी से अभी भी डीटीसी डिपो में खड़ी हैं। हाथ कंगन को आरसी क्या… अब यहां देखिए डीटीसी के मायापुरी डिपो में जहां भी नजर दौड़ाएंगे, वहां आपको नई नवेली इलेक्ट्रिक बसें खड़ी नजर आएंगी जिन्हें अभी अपने उचित रूट पर चलने का इंतजार है।
इधर दिल्ली की जनता गर्मी से और डीटीसी बसों की कमी से परेशान है, तो सवाल यह उठता है कि आखिर डीटीसी के अधिकारी इन नई खरीदी गई इलेक्ट्रिक बसों को अभी तक सड़कों पर क्यों नहीं उतार पाए हैं? क्या इनकी खरीद-फरोख्त में कोई घपला हुआ है या किसी बड़े नेता के हाथों से इन्हें उद्घाटन करवा कर सड़कों पर उतरवाना है।
बात चाहे कोई भी हो लेकिन लाख टके का सवाल यह है कि भीषण गर्मी में दिल्ली की जनता डीटीसी की बसों के कारण परेशान चल रही है तो ऐसे में नई खरीदी जा चुकी इन इलेक्ट्रिक बसों को डीटीसी ने दिल्ली की सड़कों पर क्यों नहीं उतारा?