फिल्म और टीवी जगत में अब मां कि कमी जल्द ही कम होने वाली है “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” और “भाभी जी घर पर है” फेम तनूश्री मुखर्जी फिल्म और टीवी जगत में अब मां कि कमी को जल्द ही पूरा करने वाली है। पश्चिम बंगाल के कोलकता कि रहने वाली तनू का जन्म एक बेहद ही माध्यमिक परिवार में हुआ था । उनका सपना बचपन से ही फिल्मों कि ओर आकर्षित रहा एवम अपने स्कूल और कॉलेज मे होने वाले नाटक मे चरित्र भुमिका अदा कर वाह वाही बटोरी। तनूश्री इन दिनों नेशनल टीवी के शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” और “भाभी जी घर पर है” में चरित्र भूमिका निभा रही हैं जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार एवम आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और आने वाले समय में कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल में मां के चरित्र को निभाते दिखाई देंगी जिनमें ” दि फैशन स्टोरीज ” दि डार्क साइड औफ फैशन मे एक बेहद ही दमदार पत्रकार का कैरेक्टर निभाते दिखाई देंगी जिसका निर्माण प्रहवी मिडिया एवम एंटरटेनमेंट कर रही हैं। फिलहाल तनू इनदिनो अपने काम को लेकर बहुत सहज हैं और पूरा ध्यान इसी पर केंद्रित कर रखी हैं।
Read Time:1 Minute, 39 Second