- साक्षी खुराना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमित बंसल को 1416 वोटों से हराया
- प्रधान पद प्रत्याशी सुमित बंसल को 4402 व अनिल माटा को मिली 4358 वोट
लाडवा मानव गर्ग : लाडवा एसडीएम एवं चुनाव अधिकारी विनेश कुमार ने कहा कि लाडवा में नगर पालिका आम चुनाव-2022 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए है। इन चुनावों में पहली बार नपा प्रधान का सीधा चुनाव हुआ। इस सीधे चुनाव में भाजपा प्रत्याशी साक्षी खुराना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमित बंसल को 1416 वोटों से हराकर विजय हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी साक्षी खुराना की जीत का ऐलान होते ही खुराना के समर्थक झूम उठे और डीजे व ढोल आदि पर जमकर नाचने लगे। इतना ही नहीं जीत की खुशी में साक्षी खुराना ने अपने समर्थकों के साथ पूरे शहर में दौरा कर जनता का धन्यवाद किया और जमकर खुशी मनाई। इतना ही नहीं लाडवा वासियों का मानना है कि साक्षी खुराना की जीत के पीछे समाजसेवी संदीप गर्ग का बहुत बड़ा हाथ है। क्योंकि समाजसेवी संदीप गर्ग ने पिछले एक महीने में कोई ऐसी गली नहीं छोड़ी जहां पर उन्होंने साक्षी खुराना के लिए वोट न मांगी हो। जिसका परिणाम दिन बुधवार को जनता के सामने आया और समाजसेवी संदीप गर्ग की लाडवा की जनता ने जमकर प्रशंसा की और लड्डू आदि खिलाए।

चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम विनेश कुमार ने बुधवार को नपा आम चुनाव-2022 के परिणाम जारी करते हुए कहा कि लाडवा नगरपालिका प्रधान पद के लिए 26 बूथों पर 21587 मतों में कुल 15253 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था। इन मतो की ईवीएम मशीनों के माध्यम से पुख्ता प्रबंधों के बीच मतगणना का कार्य किया गया। इस मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्याशी साक्षी खुराना को 5818 मत प्राप्त हुए, जबकि सुमित बंसल को 4402, अनिल माटा को 4358, प्रवीण कुमार को 434, राजन को 174 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार इन 26 बूथों पर 15186 वैद्य वोट प्राप्त हुए और 67 लोगों ने नोटा को अपने वोट दिये