अखिल भारतीय वैश्य क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल भारती ने प्रेस कांफ्रेंस में संबोधित किया ll
समाचार निर्देश, नई दिल्ली (राजकुमार पोद्दार ब्यूरो चीफ दिल्ली) आज दिनांक १० जुलाई २०२२ दिन रविवार को अखिल भारतीय वैश्य क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल भारती ने प्रेस कांफ्रेंस में संबोधित करते हुए कहा कि हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से वैश्य जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद को अखिल भारतीय वैश्य क्रांति मोर्चा का राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में स्वीकार किया है तथा राष्ट्रीय संरक्षक सह माननीय प्रधानमंत्री के निकटतम सांसद माननीय राम दास तरस, राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल भारती, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षद्वय आलोक कुमार पोद्दार एवं बी० एम ० अमरेश, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विजय भगत, राष्ट्रीय महासचिवद्वय कैलाश महतो एवं भोला पोद्दार, राष्ट्रीय प्रवक्ताद्वय राजकुमार पोद्दार ( पत्रकार) एवं संजय कुमार पोद्दार उर्फ पप्पू जी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राम बाबू साह , बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव रामचन्द्र पोद्दार आदि नेताओं ने अपने राष्ट्रीय संरक्षक को बधाई देते हुए कहा कि डा० आजाद के नेतृत्व में वैश्य समाज हिन्दुस्तान के सभी राज्यों में सत्ता हासिल करेगी , आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है ।डा० आजाद के नेतृत्व में ०२ अक्टूबर २०२२ को दिल्ली में मोर्चा के द्वारा आहूत वैश्य राजनीतिक चेतना सम्मेलन कार्यक्रम निश्चित रूप से सफल होगा। चूंकि डा० आजाद वैश्य जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इसलिए इनके नेतृत्व में नेपाल, भूटान सहित विदेशों से भी वैश्य समाज के नेतागण और कार्यकर्तागण उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावेंगे ।
More Stories
आईपीएल फाइनल विजेता बनी चेन्नई सुपर किंग की टीम गुजरात titans को रोमांचक मुकाबले में हराया
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल...
नूहं की तीनों विधानसभाओं में 310 स्थानों पर लगभग 31 हजार कार्यकर्ता सुनेंगे मन की बात : ज़ाहिद हुसैन
नूंह शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नूहं जिला कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल मन की बात कार्यक्रम...
केजरीवाल ने 45 करोड खर्च कर घर को बनाया शीशमहल, आम से खास बने कोरोना काल में,गजब
एसडी सेठी। जिस वक्त राजधानी दिल्ली की जनता कोरोना महामारी में उलझी पैसे-पैसे को मोहताज होकर ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों...
दिल्ली मैट्रो लिफ्ट में महिला का शारीरिक उत्पीडन
दिल्ली मैट्रो भी महिलाओं के लिए अब सुरक्षित स्थान नहीं बचा है। आये दिन सोशल मीडिया में मैट्रो की लचर...
जिला नूंह हरियाणा पत्रकार संघ की बैठक का हुआ आयोजन,कई मुद्दों पर की गई चर्चा।
तावडू 16 अप्रैल (विजय कोकी) रविवार को शहर के रेवाड़ी रोड़ पर स्थित खाटूश्याम मंदिर के सामने एक होटल में...
*केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद की शर्तो में दी छूट, किसानों को मिलेगी राहत : कादियान*
केंद्र व राज्य सरकार किसानों सहित सभीवर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए कर रही काम *झज्जर :* केंद्र सरकार के गेहूं खरीद कीशर्तो में छूट देने के निर्णय से बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को राहत मिलेगी। यह बात भाजपा जिलाध्यक्षविक्रम कादियान ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णयलिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की छूट के बाद अब राज्य में अस्सी फीसद तक लस्टर लॉस वाली गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियांकर सकेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों सहित सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। विक्रमकादियान ने कहा कि राजनीति जन सेवा का माध्यम है। भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के समाज सेवा मिशन पर चलते हुए 43 वर्षों से भारत माता की सेवा कर रही है। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के गौरव को विश्व समुदाय के सामने अनूठे ढंग से प्रस्तुत किया।भारत एक आर्थिक शक्ति वह सांस्कृतिक समृद्ध राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा की हरियाणा में डबल इंजन की सरकार नेआमजन की निस्वार्थ भाव से सेवा की है। समाज का हर वर्ग भाजपा की नीतियों का लोहा मान रहा है। केंद्र की जनकल्याणकारीनीतियों और प्रदेश सरकार के जमीनी धरातल पर विकास कार्यों से विरोधियों की भी बोलती बंद हो गई है। किसान की आय को दोगुनाकरने के प्रयास किए जा रहे है। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते भाजपा की तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा है। उन्होंनेकहा कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी। बाद में उन्होंने खेतों में जाकर किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वासनदिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। घबराने व परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर जय सिंह देशवाल, प्रिंस देशवाल, सुनील कुमार, यशवंत देशवाल, करमवीर दलाल, जगबीर दलाल, सुरेश रूहिल, संजीव लाला, प्रवीण कुमार छुड़ानी, कृष्ण दलाल, बलजीत कादियान, उजेंद्र दलाल, संदीप दलाल सहित अन्य भी मौजूद रहे।
Average Rating